Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Dec, 2020 02:44 PM
एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने मन की बात बेबाकी से फैंस के साथ शेयर करती हैं। कंगना के कई ट्वीट्स सुर्खियों में आ जाते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में दिल की इच्छा बताई है।
मुंबई: एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने मन की बात बेबाकी से फैंस के साथ शेयर करती हैं। कंगना के कई ट्वीट्स सुर्खियों में आ जाते हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में दिल की इच्छा बताई है।
उन्होंने कहा कि वह वह एक भव्य मंदिर बनवाना चाहती हैं। इसके साथ उन्होंने अपने पैतृक मंदिर की तस्वीर भी शेयर है।
कंगना ने ट्वीट कर लिखा- 'मां दुर्गा ने मुझे भव्य मंदिर बनवाने के लिए चुना है, जो हमारे पूर्वजों ने जो हमारे लिए बनवाया वो उनकी उपलब्धियों पर पैबंद नहीं है, देवी इतनी दयालु हैं कि यह घर भी स्वीकार कर लिया लेकिन किसी दिन मैं एक ऐसा मंदिर बनवाना चाहती हूं जो कि उनकी कीर्ति और हमारी महान सभ्यता की बराबरी का हो। जय माता दी।'
कंगना रनौत बीते कई दिनों से किसान आंदोलन पर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रही हैं। दिलजीत दोसांझ के साथ उनका ट्वीट वॉर ने काफी लाइमलाइट बटौरी थी। वर्कफ्रंट पर बात करें तो कंगना 'थलाइवी','धाकड़', तेजस जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।