Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Aug, 2022 02:29 PM
जय भानुशाली और माही विज टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक है। कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम तारा भानुशाली है। माही और जय अक्सर तारा की क्यूट तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। छोटी सी उम्र में ही तारा इंटरनेट पर...
मुंबई: जय भानुशाली और माही विज टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक है। कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम तारा भानुशाली है। माही और जय अक्सर तारा की क्यूट तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। छोटी सी उम्र में ही तारा इंटरनेट पर छाईं रहती हैं। वहीं अब कपल की नन्हीं परी 3 साल की हो गई है।
वैसे तो तारा का बर्थडे 3 अगस्त को था लेकिन कपल ने 4 अगस्त को पार्टी रखी। इस ग्रैंड पार्टी में टीवी जगत के कई स्टार्स ने अपने बच्चों संग शिरकत की। हाल ही में इस पार्टी की तस्वीरें सामने आईं हैं जो सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं।
बेटी के तीसरी बर्थडे को ग्रैंड बनाने में कपल ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। जय भानुशाली और माही विज ने बेटी तारा के बर्थडे के लिए मिकी माउस वाली थीम पार्टी रखी थी।
'बर्थडे गर्ल' तारा इस दौरान बिल्कुल बेबी डॉल लग रही थी। बेबी तारा ने बेहद प्यारा फेयरी गाउन पहना था। वहीं माही की बात करें तो वह वन शोल्डर शिमरी ड्रेस स्टनिंग दिखीं।
जय इस दौरान व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस में हैंडसम दिखे। इस दौरान कपल ने तारा के बर्थडे के लिए पिंक कलर का 2 फ्लोर केक कटवाया था।
तारा की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।