पिता इरफान खान से तुलना होने के चलते डिप्रेशन में आए बाबिल, मां सुतापा बोलीं-'प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Dec, 2024 02:17 PM

irrfan son babil in depression reveals his mom

साल 2020 में इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्टर के जाने के बाद उनका परिवार एकदम टूट गया था। इरफान खान का परिवार इस कदर टूटा जिसका दर्द आज तक भी वो झेल रहे हैं। दिवंगत एक्टर के बड़े बेटे बाबिल इस वक्त बहुत परेशान हैं। उन पर काफी...

मुंबई: साल 2020 में इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्टर के जाने के बाद उनका परिवार एकदम टूट गया था। इरफान खान का परिवार इस कदर टूटा जिसका दर्द आज तक भी वो झेल रहे हैं। दिवंगत एक्टर के बड़े बेटे बाबिल इस वक्त बहुत परेशान हैं। उन पर काफी प्रेशर है और वह लगभग डिप्रेशन में हैं। इसका खुलासा बाबिल की मां और राइटर-प्रोड्यूसर सुतापा सिकदर ने किया है। सुतापा के मुताबिक, पिता इरफान संग लगातार तुलना किए जाने से बाबिल परेशान हो गए हैं, जबकि परिवार अभी तक उनके जाने के सदमे से उबर नहीं पाया है।

PunjabKesari

सुतापा सिकदर ने एक वेबपोर्टल से बातचीत में कहा-'बाबिल पर बहुत ज्यादा प्रेशर है और मुझे ये ठीक नहीं लगता। ये प्रेशर नहीं होना चाहिए। इरफान पर कभी ये प्रेशर नहीं था। जब आप पर कोई प्रेशर नहीं होता तब आपकी अपनी पहचान निकलकर सामने आती है। बात सिर्फ काम की नहीं है, बल्कि पिता को खोने की भी है।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए सुतापा सिकदर ने आगे कहा-'वो अभी लगभग डिप्रेशन में है। उसमें ये स्ट्रेस और कंपैरिजन...हमेशा ही। प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो। वह बहुत ही कमजोर है, और उसमें लड़ने की भावना नहीं है। उसके पिता बहुत मजबूत थे और मैं भी लेकिन जेनेटिकली कहीं से तो आया होगा।'

PunjabKesari

सुतापा ने फिर एक उदाहरण देते हुए कहा- 'अब जैसे कि अभिषेक बच्चन ने I Want To Talk में अच्छा काम किया, लेकिन वही है कि अमिताभ बच्चन के साथ जो भी तुलना की गई वो उनके खिलाफ गई। मुझे लगता है कि बाबिल भी इसी से गुजर रहा है। उम्मीद करती हूं कि वो जल्द ही इससे उबर जाए।'

PunjabKesari

बाबिल खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कैमरा असिस्टेंट की थी। उन्होंने साल 2022 में फिल्म 'कला' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'फ्राइडे नाइट प्लान' और 'द रेलवे मैन' सीरीज में नजर आए।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!