Edited By suman prajapati, Updated: 15 Nov, 2024 06:39 PM
एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी अदकारी से साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री के एक दमदार हीरो हैं। एक्टर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार्तिक आज लोगों के बीच जितने सफल हैं, बचपन...
मुंबई. एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी अदकारी से साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री के एक दमदार हीरो हैं। एक्टर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार्तिक आज लोगों के बीच जितने सफल हैं, बचपन में उतने ही शरारती थे। एक बार तो उन्हेंने अपनी बहन के बाल ही जला दिए थे। उनकी इस हरकत का खुलासा खुद एक्टर की मां ने किया है।
हाल ही में एक इंरटव्यू में एक्टर की मां ने कहा, कार्तिक आर्यन डियोड्रेंट को चेक करना चाहते थे। कार्तिक आर्यन जानना चाहते थे कि उनका डियोड्रिंट ज्वलनशील है या फिर नहीं... ये चेक करने के लिए कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन को चुना और मोमबत्ती हाथ में थाम ली। ये एक्सपेरीमेंट करते समय कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन के बालों में आग लगा दी। ऐसा होते ही उसकी बहन काफी घबरा गई थी। वहीं, कुछ समय में ही कार्तिक आर्यन की मां घर पर आ गईं। घर पर आते ही मां ने कार्तिक आर्यन की अच्छे से पिटाई की थी। कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन के सिर पर पानी डाला ताकि आग को बुझाया जा सके।
बता दें, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके यानी 1 नवंबर को पर्दे पर रिलीज हुई थी। अनीस बज्मी की निर्देशित ये फिल्म अब तक दुनियभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।