सपनों को सच करना है तो साहस के साथ देखें : ‘मिसेज इंडिया इंक’ प्रतिभागी अनुराधा गर्ग

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Oct, 2024 12:07 PM

if you want your dreams come true see courage says mrs india inc anuradha garg

मिसेज इंडिया इंक’ में अपनी खूबसूरती और टैलेंट का जलवा दिखाने वाली अनुराधा गर्ग कहती हैं, ‘हर प्रतियोगिता अपने आप अलग होती है और उसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन सबका लक्ष्य एक ही होता है। इसी तरह ‘मिसेज इंडिया...

मुंबई:मिसेज इंडिया इंक’ में अपनी खूबसूरती और टैलेंट का जलवा दिखाने वाली अनुराधा गर्ग कहती हैं, ‘हर प्रतियोगिता अपने आप अलग होती है और उसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन सबका लक्ष्य एक ही होता है। इसी तरह ‘मिसेज इंडिया इंक’ में मेरी जर्नी दूसरी महिलाओं से अलग नहीं थी, लेकिन इस मंच ने मुझे बेहतरीन सीखने का मौका दिया और मुझमें कुछ करने का आत्मविश्वास जगाया।

PunjabKesari

 

अनुराधा गर्ग को वित्तीय क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है, उसके बाद भी उन्होंने मिसेज इंडिया इंक में शामिल होने की ठानी। वह कहती हैं, ‘वर्षों से मेरे भीतर पल रहे सपने आकार पाने के लिये तड़प रहे थे, दूसरी तरफ मैं अपनी बेटी के लिए रोल मॉडल बनना चाहती थी। उन्होंने कहा कि सपनों को सच करने के लिये उन्हें साहस के साथ देखना जरूरी है।
 

व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करता है मॉडलिंग
 

अनुराधा गर्ग कहती हैं कि एक महिला आगे बढ़ने के लिये उसके पास शिक्षा होना बहुत जरूरी है जो वित्तीय स्वतंत्रता, सुरक्षा और आत्मसम्मान प्रदान करती है। एक सवाल के जवाब में अनुराधा कहती हैं कि मॉडलिंग में विविध शैलियों और भावनाओं को मूर्त रूप देने की क्षमता होती है। मॉडलिंग एक ऐसा मंच है जो आपके व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करता है, साथ ही आप में आत्मविश्वास जगाता है ताकि आप अपने आपको सशक्त बनाकर अपने हुनर को बेहतरीन तरीके प्रदर्शित कर सकें।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!