‘Gandhi Talks’ का टीजर जारी: शोर-गुल वाले सिनेमाई दौर में Zee Studios की साहसी साइलेंट पेशकश

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 16 Jan, 2026 04:11 PM

gandhi talks  teaser released khamoshi is hitting the big screen this january

लाउड नैरेटिव और भारी-भरकम संवादों से भरे सिनेमाई परिदृश्य में Gandhi Talks का टीजर एक साहसी और चौंकाने वाली एंट्री साबित होता है

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लाउड नैरेटिव और भारी-भरकम संवादों से भरे सिनेमाई परिदृश्य में Gandhi Talks का टीजर एक साहसी और चौंकाने वाली एंट्री साबित होता है—मौन, तीखा और अनदेखा करना नामुमकिन। यह टीजर बिना एक शब्द बोले केवल भावनाओं, दृश्य-रचना और नियंत्रित अराजकता के सहारे दर्शकों को एक ऐसे संसार में खींच ले जाता है जो तनाव से भरा हुआ है।

बिना संवादों वाला यह टीजर बेचैन कर देने वाले सवाल उठाता है। गहन दृश्य, ठहरे हुए क्षण और असहज मौन मिलकर संघर्ष, असंतोष और बदलाव की झलक दिखाते हैं—और दर्शकों में उत्सुकता जगाते हैं कि गांधी असल में क्या कहना चाहते हैं। यहां मौन केवल अनुपस्थित नहीं है, बल्कि प्रभाव को कई गुना बढ़ाता है, दर्शकों को दृश्यों के बीच पढ़ने और अनकहे को महसूस करने के लिए मजबूर करता है।

विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी, अदिती राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह फिल्म अपने टीजर में ऐसे प्रदर्शन दिखाती है जो बिना शब्दों के भी बहुत कुछ कह जाते हैं। निर्देशक किशोर पांडुरंग बेलेकर के निर्देशन में बनी Gandhi Talks को ए. आर. रहमान के प्रभावशाली और भावनात्मक संगीत का संपूर्ण सहयोग मिला है, जहाँ संगीत कहानी की आवाज़ बनकर हर ठहराव, हर टकराव और हर अनकहे भाव को गूंजदार बनाता है।

Zee Studios द्वारा प्रस्तुत, और Kyoorius Digital Pvt Ltd, Pincmoon Meta Studios तथा Movie Mill Entertainment के सहयोग से बनी Gandhi Talks एक साहसी, प्रयोगधर्मी थिएट्रिकल अनुभव का वादा करती है—जहाँ सिनेमा के स्थापित ढांचे को चुनौती दी जाती है, और मौन को कहानी कहने की भाषा में बदल दिया जाता है।
Gandhi Talks 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!