Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Nov, 2024 10:33 AM
दीवाली के बाद 3 नवंबर को भाईदूज का त्योहार मनाया गया। बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने भी चेन्नई जाकर इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भाई दूज की बेहद ही प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं।
मुंबई: दीवाली के बाद 3 नवंबर को भाईदूज का त्योहार मनाया गया। बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने भी चेन्नई जाकर इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भाई दूज की बेहद ही प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं।
इस फोटो में हेमा अपने भाई को तिलक लगाने जा रही हैं और भाई उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में हेमा के हाथ में थाली है जिसमें एक सेब है और उनके दूसरे हाथ में गुलाब का फूल है। हेमा ने कैजुअल कपड़े पहने है। बगल में उनके भाई हैं और साथ में भाभी भी हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा-'आज भाई दूज पर मैं यहां चेन्नई में अपने सबसे प्यारे भाई कन्नन (मेरे लिए चीला) के साथ कई साल से मेरा साथी और मेरे ballet प्रोडक्शन का एक अहम हिस्सा। मेरे भाई और भाभी प्रभा के साथ।'
Hema Malini का जन्म तमिल अयंगर ब्राह्मण फैमिली में जया लक्ष्मी और वीसीआर चक्रवर्ती अयंगर के घर, मद्रास (अब तमिलनाडु) हुआ था। उनकी पढ़ाई-लिखाई चेन्नई में हुई। 11वीं तक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी थी। उनकी पहली फिल्म धर्मेंद्र के साथ 'तुम हसीन मैं जवां' (1970) थी।
हेमा मालिनी ने 1980 में धर्मेंद्र से शादी कर ली थी। ये धर्मेंद्र की दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी जिनसे उन्हें चार बच्चे हुए। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं।