Edited By suman prajapati, Updated: 03 Jun, 2023 05:18 PM

सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर हॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉवर कपल्स में से एक हैं। दोनों को अक्सर क्वालिटी टाइम स्पैंड करते एक साथ स्पॉट किया जाता है। बीते शुक्रवार कपल को हाथों में हाथ डाले लॉस एंजिल्स में थिएटर के बाहर देखा गया, जहां से...
बॉलीवुड तड़का टीम. सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर हॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉवर कपल्स में से एक हैं। दोनों को अक्सर क्वालिटी टाइम स्पैंड करते एक साथ स्पॉट किया जाता है। बीते शुक्रवार कपल को हाथों में हाथ डाले लॉस एंजिल्स में थिएटर के बाहर देखा गया, जहां से दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान 26 वर्षीय हैली ग्रे क्रॉप टॉप के साथ ब्लू पैंट में नजर आ रही है, जिसके ऊपर उन्होंने ब्लैक कलर का लॉन्ग लैदर कोट पेयर किया है।

चेहरे पर चश्मा और खुले बालों से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं उनके पति ग्रे हुडी के साथ खाक लूज पैंट में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।

हाथों में हाथ डाल एक साथ चलते कपल की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है।

कैमरे के सामने जस्टिन और हैली जबरदस्त पोज दे रहे हैं। कपल की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
