Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Aug, 2020 11:41 AM
सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर ईडी का पंजा कसता जा रहा है। रिया ने आज ईडी के सामने पेश नहीं होने की बात कही थी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला दिया देते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने तक वो ईडी के...
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर ईडी का पंजा कसता जा रहा है। रिया ने आज ईडी के सामने पेश नहीं होने की बात कही थी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला दिया देते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने तक वो ईडी के सामने पेश नहीं हो पाएंगी।
लेकिन अब इसे लेकर एक खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो ईडी ने उनकी ये अपील ठुकरा दी है। ईडी ने कहा है कि रिया को ईडी के समक्ष आना ही होगा और जांच में शामिल होना होगा।
बता दें कि रिया ने ईडी से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने तक पेशी टालने की अपील की थी। इतना ही नहीं खबरें हैं कि ईडी ने कहा है कि वो रिया को 11.30 तक वेट करेगी और उन्हें नया समन भेजेंगी। इसके साथ ही रिया के खिलाफ ईडी कड़ा एक्शन भी लेगी।
बता दें कि सुशांत के पिता ने पटना में पुलिस के पास एफआईआर दर्द कराते वक्त रिया पर कई आरोप लगाए थे। उनमें एक आरोप पैसों की लेनदेन का भी था। उनका दावा था कि सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ थे जिसमें से 15 करोड़ रुपए गायब हैं।