Edited By Parminder Kaur, Updated: 20 Nov, 2020 12:23 PM
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर फैंस और स्टार्स ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी। एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने खास अंदाज में एक्ट्रेस को विश किया। रोहमन ने सुष्मिता के साथ रोमांटिक तस्वीर...
मुंबई. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर फैंस और स्टार्स ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी। एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने खास अंदाज में एक्ट्रेस को विश किया। रोहमन ने सुष्मिता के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। जो खूब वायरल हो रही है।
शेयर तस्वीर में रोहमन सुष्मिता को माथे पर किस कर रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए रोहमन ने लिखा-'कुछ न कहूं तो अधूरा सा रह जाएगा। कुछ कहूं तो भी पूरा ना हो पाएगा। तू बेमिसाल है, ये दुनिया ने माना है। तू क्या कमाल है, ये मैंने तेरे पास आके जाना है।' रोहमन ने आगे लिखा, 'हैप्पी हैप्पी वाला बर्थडे मेरी बाबुश।' सुष्मिता ने इसका जवाब देते हुए लिखा- 'मेरे बाबुश शायर। आई लव यू सो मच। तुम हर दिन को सेलिब्रेशन बना देते हो।' फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें सुष्मिता और रोहमन अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। सोशल मीडिया पर भी दोनों एक साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।