Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Feb, 2021 01:55 PM
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी बीच बीते कई दिनों से इन दिनों मनमुटाव चल रहा है। दोनों के बीच कड़वाहट आ गई है हालांकि इस कड़वाहट के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। खेसरी और काजल ने एक-दूसरे पर धोखा देने के आरोप लगा रहे हैं। बीते दिनों...
मुंबई: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी बीच बीते कई दिनों से इन दिनों मनमुटाव चल रहा है। दोनों के बीच कड़वाहट आ गई है हालांकि इस कड़वाहट के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। खेसरी और काजल ने एक-दूसरे पर धोखा देने के आरोप लगा रहे हैं।
बीते दिनों जहां काजल राघवानी ने खेसारी पर कई इल्जाम लगाए थे। वहीं एक बार फिर काजल ने पोस्ट के जरिए खेसारी पर निशाना साधा है। हालांकि अपने इस पोस्ट में काजल ने खेसारी लाल का नाम नहीं लिखा है लेकिन ये तंज उन्होंने भोजपुरी एक्टर पर ही कसा है।
काजल ने इंस्टा पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा-'अगर सहना सीखा है तो वक्त रहते जवाब देना भी सीखा ही होगा। लड़की हूं तो ये मत समझना झुक कर सहती जाएगी। गलत सोचते हो जनाब, सामने आकर बोलने की हिम्मत रखती हूं। आज लोग गलत समझेंगे लेकिन कल खुद को सही साबित कर ही लूंगी। मां की रानी हूं मैं रानी बनकर ही जीऊंगी।'
बता दें काजल ने खेसारी लाल पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दिलवा रहे हैं और बदनाम करने कोशिश कर रहे हैं। काजल ने कहा- मुझे लाइव आकर रोने की आदत भी नहीं है। खेसारी बार-बार हर जगह मुझे बदनाम कर रहे हैं कि मैंने उन्हें धोखा दिया है। मैं अगर ये बात कहूं कि खेसारी ने मुझे धोखा दिया है तो बहुत कुछ बातें बननी शुरू होंगी।
वहीं काजल को जवाब देते हुए खेसारी ने कहा था-'आजकल हर किसी के इंटरव्यू में खेसारी ही नजर आता है। आपके पास अपना कोई मुद्दा नहीं है खेसारी के अलावा। अपने काम से बड़े बनकर दिखाओ। मेरे पीछे क्यों पड़े हो, मुझसे आत्महत्या कराना चाहते हो? जैसा बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ है, वैसा ही मेरे साथ भी हो रहा है लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं ऐसा कदम नहीं उठाऊंगा।'