Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Dec, 2024 11:34 AM
सिंगर दुआ लिपा ने शनिवार 30 नवंबर को मुंबई में लाइव परफॉर्म किया। इस काॅन्सर्ट में कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। लेकिन चर्चा तब तेज हुई जब दुआ ने शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' के मशहूर गाने 'वो लड़की जो' एक फैन मेड मैशअप गुनगुनाया। इसके बाद हर तरफ बस...
मुंबई: सिंगर दुआ लिपा ने शनिवार 30 नवंबर को मुंबई में लाइव परफॉर्म किया। इस काॅन्सर्ट में कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। लेकिन चर्चा तब तेज हुई जब दुआ ने शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' के मशहूर गाने 'वो लड़की जो' एक फैन मेड मैशअप गुनगुनाया। इसके बाद हर तरफ बस किंग खान की तारीफ होने लगी ऐसे में बाॅलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की नाक सिकुड़ गई। दरअसल, शाहरुख खान का जो गाना दुआ ने गाया। उसे असल में आवाज अभिजीत ने ही दी है लेकिन इस भीड़ में उनकी चर्चा नहीं हुई तो वह खुद ही अपनी बात रखने सोशल मीडिया पर आ गए।
अभिजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दुआ के कॉन्सर्ट की क्लिप शेयर करते हुए लिखा- 'अभिजीत और अनु मलिक जैसे दिग्गजों की वजह से ये गाना हिट और फेमस है।'
दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा-'समस्या ये है कि कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है। वो लड़की जो... गाना अभिजीत ने गाया है। लेकिन इस बारे में किसी भी न्यूज आउटलेट या इंस्टाग्राम पेज पर कलाकार का जिक्र किया ही नहीं गया है। इस देश में हमेशा एक्टर्स के बारे में बात क्यों की जाती है?'
अभिजीत ने आगे लिखा- 'मुझे यकीन है कि जब दुआ लिपा ने ये गाना सुनो तो उन्होंने सिर्फ इसे सुना ही होगा। देखा नहीं होगा। और उस आदमी की तारीफ की होगी, जिसे इसने गाया है और हां वह शाहरुख खान नहीं थे। ये अभिजीत भट्टाचार्य हैं और अनु मलिक ने इसे कम्पोस किया है। मैं माफी चाहता हूं लेकिन जब आप ये गाना सर्च करेंगे तो यही देखने को मिलेगा- वो लड़की जो सबसे अलग है- अभिजीत।'
सिंगर ने आगे लिखा- 'लेकिन कैसे भी करके इस देश में मीडिया सिंगर को उसका अपना हक नहीं मिलने देती। और फिर लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने कोशिश क्यों नहीं की और बॉलीवुड के लिए क्यों नहीं गाए। यह शाहरुख खान के बारे में नहीं है। मैं उनका सबसे बड़ा फैन हूं। यह हमारे दर्शकों और मीडिया के बारे में है, जो हमारे देश के सिंगर्स का सपोर्ट नहीं करते हैं जैसे कि वो पश्चिम में करते हैं।'