Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Nov, 2023 12:01 PM

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को बॉलीवुड की मौजूदा पीढ़ी की जोड़ियों में ओजी कप्लस माना जाता है। यह जोड़ी किसी पावर कपल से कम नहीं हैं। कैटरीना-विक्की अपनी दमदार केमिस्ट्री के चलते फैंस के दिलों में खास जगह बनाए हैं।हाल ही में कपल की कुछ तस्वीरें सामने...
मुंबई: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को बॉलीवुड की मौजूदा पीढ़ी की जोड़ियों में ओजी कप्लस माना जाता है। यह जोड़ी किसी पावर कपल से कम नहीं हैं। कैटरीना-विक्की अपनी दमदार केमिस्ट्री के चलते फैंस के दिलों में खास जगह बनाए हैं।
हाल ही में कपल की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं। लंबे समय बाद इस कपल को एक-साथ स्पाॅट किया गया। कैटरीना-विक्की बीती रात अमृतपाल सिंह वाली पार्टी के लिए पहुंचे थे।

इस दौरान कटरीना बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। सोशल मीडिया पर कपल की इस दौरान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

लुक की बात करें तो विक्की कौशल पार्टी में गहरे नीले रंग के कुर्ते में में नजर आए। वहीं कैटरीना कैफ चमकीली साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं।

कैटरीना इस दौरान पैप्स की ओर देखकर हाथ भी हिलाया। कपल के पार्टी में शामिल होते ही सभी की निगाहें उनपर टिक गई। फैंस सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

दोनों के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो विक्की कौशल फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं कैटरीना इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर '3 को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। सलमान खान स्टारर टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हो रही है।फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।