Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Aug, 2022 08:36 AM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस समय सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड कर रही हैं। उर्वशी रौतेला के खबरों में रहने की वजह उनका 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे टी20 मैच देखने के लिए दुबई पहुंचना था। स्टेडियम से उनकी कई तस्वीरें सामने आईं थीं। जैसी...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस समय सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड कर रही हैं। उर्वशी रौतेला के खबरों में रहने की वजह उनका 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहे टी20 मैच देखने के लिए दुबई पहुंचना था। स्टेडियम से उनकी कई तस्वीरें सामने आईं थीं। जैसी ही उनकी तस्वीरें सामने आईं वैसे ही सोशल मीडिया पर घमासान मच गया। यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल, कुछ दिन पहले उर्वशी ने Ask me anything का सेशन रखा था। इस सेशन के दौरान उर्वशी ने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए थे। इसी दौरान फैन ने उर्वशी से पूछा था उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है। इस पर उर्वशी ने लिखा- 'मैं क्रिकेट नहीं देखती बिल्कुल भी मैं किसी क्रिकेटर को भी नहीं जानती हालांकि मैं सचिन तेंदुलकर सर और विराट कोहली सर की बहुत रेस्पेक्ट करती हूं।'
अब उर्वशी के दुबई के स्टेडियम में देख नेटिजेन्स को उनका ये स्टेटमेंट याद आ गया और उन्होंने उन्हें ट्रोल करने में वक्त नहीं लगाया।यूजर्स उर्वशी को लेकर तरह-तरह के फनी मीम्स बना रहे हैं। एक यूजर ने उर्वशी और उनके सवाल की तस्वीर शेयर की। यूजर ने लिखा 'ये सब दोगलापन है।' दूसरे ने लिखा- 'मैं क्रिकेट नहीं देखती', तो ये क्या फुटबॉल मैच चल रहा है?' देखें यूजर्स के कमेंट ...
गौरतबल है कि कुछ दिन पहले उर्वशी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार ऋषभ पंत उनसे मिलने आए थे लेकिन थकान और नींद आने की वजह से एक्ट्रेस उनसे नहीं मिल पाई थीं ।बाद में वो मुंबई आकर उनसे मिली थीं। उर्वशी के इस इंटरव्यू के बाद ऋषभ ने उनपर तंज कसा था और कहा था- बहन मेरा पीछा छोड़ दो।'ऋषभ के इस पोस्ट के बाद उर्वशी ने भी छोटू भैया कहते हुए क्रिकेटर का मजाक उड़ाया था। दोनों के ये पोस्ट काफी वायरल हुए थे।