Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Nov, 2020 08:32 AM
''बिग बाॅस 13'' की कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर शहनाज गिल अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्हें अक्सर शो में भी अपनी फैमिली की बातें करते देखा जाता था। हाल ही में शहनाज ने अपने इंस्टा पर मां संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
मुंबई: 'बिग बाॅस 13' की कंटेस्टेंट और पंजाबी सिंगर शहनाज गिल अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्हें अक्सर शो में भी अपनी फैमिली की बातें करते देखा जाता था। हाल ही में शहनाज ने अपने इंस्टा पर मां संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
सामने आईं इन तस्वीरों में शहनाज के चेहरे से साफ पता चल रहा है कि वह लगभग 9 महीनों बाद अपनी मां से मिलकर कितनी खुश हैं। दरअसल, 'बिग बाॅस 13' से निकलने बाद शहनाज अपने शो मुझसे शादी करोगी वह वजह से एक बार फिर घर में कैद हो गई थीं। इस शो के बाद लाॅकडाउन हो गया और वह मुंबई में फंस गई लेकिन अब चंडीगढ़ पहुंचकर वह अपनी मां को देख काफी खुश हैं।
शहनाज गिल ने अपनी मां के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "मां।" इसके साथ ही दिल वाला इमोजी भी बनाया है। शहनाज की ये फोटोज लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। फैंस का कहना है कि वो हुबहू अपनी मां पर गई हैं। किसी ने लिखा कि शहनाज को अपनी मां से खूबसूरती मिली है।
शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक नया प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ आईं हैं। आए दिन सेट से कुछ तस्वीरें सामने आती रहती हैं। फैंस इस बात को जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर शहनाज और सिद्धार्थ किस प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे हैं। वो इन दोनों को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। बिग बॉस 13 से बाहर निकलने के बाद शहनाज और सिद्धार्थ को एक म्यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा' में देखा गया था, जिसमें इनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई थी।
काम की बात करें तो शहनाज नया गाना 'वादा है' रिलीज हो चुका है, जिसमें वो अर्जुन कानूनगो संग दिखाई दीं। इस साॅन्ग को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं सिद्धार्थ हाल ही में बिग बाॅस 14 में नजर आए थे। यहां उनकी एंट्री तूफानी सीनियर्स बनकर हुई थी।