Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Sep, 2022 11:04 AM
करीना कपूर खान और सैफ अली खान बी-टाउन के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। कपल के 2 बेटे हैं तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। दोनों को अक्सर अपने लाडलों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा जाता है। हाल ही में पटौदी फैमिली की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।
मुंबई: करीना कपूर खान और सैफ अली खान बी-टाउन के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। कपल के 2 बेटे हैं तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। दोनों को अक्सर अपने लाडलों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा जाता है। हाल ही में पटौदी फैमिली की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।
ये तस्वीरें रविवार सुबह की हैं जब पटौदी फैमिली आउटिंग पर निकली। इस दौरान नन्हें जेह पापा सैफ और बड़े भइया टिम का हाथ थामें नजर आए। लुक की बात करें तो सैफ रेड टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में कूल दिखे।
वहीं तैमूर व्हाइट टी-शर्ट और शाॅर्ट में नजर आए। जेह की बात करें तो वह टी-शर्ट और शाॅर्ट्स में हमेशा की तरह कूल दिखे। करीना का इस दौरान कूल लुक देखने को मिला।
करीना व्हाइट टी-शर्ट और बेज ट्राउजर पैंट में नजर आईं। नो मेकअप लुक में भी करीना खूबसूरत दिखीं। करीना ने ब्लैक शेड्स से लुक को पूरा किया था। पटौदी फैमिली की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो करीना सुजॉय घोष के वेब शो Devotion Of Suspect X में नजर आएंगी। वहीं सैफ विक्रम बेधा और आदिपुरुष में दिखेंगे।