Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Jan, 2024 04:55 PM
बॉलीवुड के दिग्गज कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि ईशा पति भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं। ऐसा हम बल्कि एक नेटिज़न ने 'Reddit' पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया।
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि ईशा पति भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं। ऐसा हम बल्कि एक नेटिज़न ने 'Reddit' पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया।
यूजर ने बताया कि ईशा ने अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करना बंद कर दिया है और वह ज्यादातर खास मौकों को अपनी मां हेमा मालिनी के साथ मनाती हैं। हालांकि, ईशा और भरत अभी भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करते हैं और उन्होंने अभी तक अलग होने की घोषणा नहीं की है।
बता दें कि 2 नवंबर 2023 को ईशा देओल ने जब अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था, तब भी उनके पति भरत सेलिब्रेशन से गायब थे। ईशा ने इस खास दिन को अपनी बेटियों राध्या-मिराया और अपनी मां हेमा मालिनी के साथ मनाया था।
पार्टी में ईशा हल्के पिंक कलर के सलवार सूट और मैचिंग दुपट्टे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जहां ईशा की बेटियां मैचिंग बेबी पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंटेड शरारा सेट में थीं, वहीं हेमा मालिनी ने व्हाइट कलर का कढ़ाई वाला सूट पहना था। हालांकि ईशा के खास दिन पर भरत की अनुपस्थिति ने कई लोगों को हैरान कर दिया था।
16 अक्टूबर 2023 को जब हेमा मालिनी ने अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था, तब उनके परिवार ने एक सितारों से सजी एक पार्टी होस्ट की थी, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे। पार्टी में हेमा ने अपने पति धर्मेंद्र और बेटियों ईशा व अहाना के साथ केक काटा था, लेकिन जिस बात ने सबका ध्यान खींचा, वो ये था कि भरत तख्तानी इस जश्न में शामिल नहीं हुए थे।
बता दें कि ईशा देओल ने29 जून 2012 को इस्कॉन टेंपल में अपने प्यार भरत तख्तानी से शादी की थी। शादी के 5 साल बाद अक्टूबर 2017 में कपल ने अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी राध्या तख्तानी का स्वागत किया था। उसके बाद, जून 2019 में दूसरी बेटी मिराया तख्तानी के जन्म के साथ उनक परिवार पूरा हो गया था।
अब ईशा भरत अलग हो गए है या नहीं ये तो हमें दोनों ही बता सकते हैं। फिलहाल, ईशा देओल और उनके पति भरत के अलगाव के बारे में आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं।