Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Feb, 2024 11:52 AM
22 जनवरी 2024 में हुई अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कई एक्टर्स और राजनेताओं ने शिरकत की थी। इस दौरान बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और बीजेपी नेता हेमा मालिनी भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुई थीं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत...
मुंबई: 22 जनवरी 2024 में हुई अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कई एक्टर्स और राजनेताओं ने शिरकत की थी। इस दौरान बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और बीजेपी नेता हेमा मालिनी भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुई थीं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थी।
वहीं अब एक बार फिर हेमा मालिनी राम लला की शरण में पहुंच गई हैं। हेमा मालिनी ने ने शुक्रवार को अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के दर्शन किए।
इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें हेमा मालिनी गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं। बात अगर एक्ट्रेस के लुक की करें तो उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी है। माथे पर तिलक लगाए एक्ट्रेस भगवान राम की भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं।
मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद हेमा मालिनी ने बातचीत भी की। एक्ट्रेस ने कहा, 'हमने अच्छे से दर्शन किए। यहां सभी व्यवस्थाएं अच्छी हैं...मंदिर की वजह से कई लोगों को रोजगार मिल रहा है।'
\\