Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Dec, 2023 05:24 PM
'शाका लाका बूम बूम' फेम हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर 2022 को अपने जीवन के प्यार सोहेल कथुरिया से शादी रचाई थी। हाल ही में कपल ने अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस सेलिब्रेशन का वीडियो हंसिका मोटवानी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।
मुंबई: 'शाका लाका बूम बूम' फेम हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर 2022 को अपने जीवन के प्यार सोहेल कथुरिया से शादी रचाई थी। हाल ही में कपल ने अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस सेलिब्रेशन का वीडियो हंसिका मोटवानी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।
लुक की बात करें तो हंसिका ने एक ब्लश-पिंक कलर की ब्राइट साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने एक सीक्विन सिल्वर ब्लाउज पेयर किया था। हंसिका ने रूबी स्पेशलिटी वाले एक लेयर्ड स्टोन-स्टडेड नेकपीस और स्टड इयररिंग्स के साथ लुक को पूरा किया था।
शीन मेकअप (जिसमें डेवी बेस, आईलाइनर के क्लासी स्ट्रोक, न्यूड लिपस्टिक और ब्लश्ड चीक्स शामिल हैं) उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। वहीं सोहेल ने ब्लैक कलर का कुर्ता-पायजामा पहना था, जिसे उन्होंने मैचिंग जैकेट के साथ जोड़ा था।
एक छोटी क्लिप में हम पति-पत्नी को क्यूट फेदर आइसिंग के साथ एक टू-टियर केक काटते हुए देख सकते हैं। एक अन्य वीडियो में हंसिका और सोहेल को शैंपेन की बोतल खोलकर अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाते देखा जा सकता है। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
फिलहाल हम भी हंसिका और सोहेल को उनकी पहली एनिवर्सरी की ढेर सारी बधाई देते हैं।