Jimmy Fallon के शो में दिलजीत दोसांझ की डायमंड वॉच ने खींचा सबका ध्यान, कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपये

Edited By Parminder Kaur, Updated: 20 Jun, 2024 05:26 PM

diljit wore more than 1 crore diamond encrusted watch for jimmy fallon show

पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। दिलजीत ने हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है। हाल ही में वो अमेरिकन लेट नाइट शो 'द टुनाइट शो विद जिम्मी फैलन' में नजर आए थे। इस शो में सिंगर ने म्यूजिकल गेस्ट के तौर पर एंट्री की...

मुंबई. पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। दिलजीत ने हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है। हाल ही में वो अमेरिकन लेट नाइट शो 'द टुनाइट शो विद जिम्मी फैलन' में नजर आए थे। इस शो में सिंगर ने म्यूजिकल गेस्ट के तौर पर एंट्री की और G.O.A.T और बॉर्न टू शाइन पर परफॉर्म किया। इस शो की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
इस दौरान दिलजीत वाइट कलर के कुर्ते-धोती और पगड़ी में नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने नाइकी के एयर जॉर्डन शूज, कान में सोने की बाली और हाथ में सिल्वर कड़ा पहना हुआ है। इसके अलावा सिंगर की डायमंड वॉच ने सबका ध्यान खींचा। इस घड़ी को दिलजीत ने जैन द ज्वैलर से खासतौर पर अपने लिए बनवाया। स्टेनलेस स्टील और पिंक गोल्ड में एपी रॉयल ओक 41 मिमी मॉडल की इस चमकदार घड़ी की कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

बता दें दिलजीत ने इस घड़ी को कई कंसर्ट्स में पहना है, जिसमें वैंकूवर की बीसी प्लेस स्टेडियम का दिल-लुमिनाती टूर (Dil-Luminati tour) भी शामिल है। इस टूर ने टिकट सेलिंग के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। दिलजीत पहले ऐसे परफॉर्मेर थे, जिनके कॉन्सर्ट के सारे टिकट सोल्ड आउट हो गए और उन्होंने इतिहास रच दिया। 55 हजार से भी ज्यादा लोग दिलजीत दोसांझ की ये परफॉर्म देखने पहुंचे थे।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!