आर्यन खान की जमानती बनी जूही चावला, कोर्ट से बाहर आई एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखी खुशी,बोलीं-'बच्चा अब जल्दी घर आ जाए बस'

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Oct, 2021 09:59 AM

aryan khan bail shahrukh khan friend juhi chawla complete formalities

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ड्रग्स केस में फंसे सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गारंटर बनी हैं। जूही चावला ने 29 अक्टूबर को एनडीपीसी कोर्ट पहुंचकर आर्यन खान की जमानत के लिए 1 लाख रुपए के बेल बॉन्ड पर साइन किया। साइन करने के बाद जूही चावला...

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ड्रग्स केस में फंसे सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गारंटर बनी हैं। जूही चावला ने 29 अक्टूबर को एनडीपीसी कोर्ट पहुंचकर आर्यन खान की जमानत के लिए 1 लाख रुपए के बेल बॉन्ड पर साइन किया।

PunjabKesari

साइन करने के बाद जूही चावला कोर्ट से बाहर निकली तो उनके चेहरे पर एक राहत की सांस दिखाई दी। जूही चावला को कोर्ट से बाहर आता देख वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने घेर लिया।

PunjabKesari

आर्यन की जमानत पर जूही चावला ने कहा-'इस बात की खुशी है कि आर्यन अब घर आ जाएगा। मुझे लगता है कि ये हम सभी के लिए एक बड़ी राहत की बात है।'इसके आगे उन्होंने कहा-'बच्चा अब जल्दी घर आ जाए, ये हमारे लिए काफी राहत भरा वक्त है।'

PunjabKesari

मुंबई ड्रग केस मामले मेंआर्यन खान को जमानत मिलने के बाद भी कागजात समय-सीमा के भीतर जेल अधिकारियों को नहीं मिलने की वजह से शुक्रवार की रात मुंबई की आर्थर रोड जेल में बितानी पड़ी। हालांकि अब उम्मीद है कि अब से कुछ देर में आर्यन खान जेल से बाहर निकल जाएंगे।

PunjabKesari

आज सुबह-सुबह करीब 5.30 बजे कोर्ट का आदेश प्राप्त करने के लिए ऑर्थर रोड जेल का बेल बॉक्स सुबह 5.30 बजे खोला गया। अब उम्मीद की जा रही है कि जेल की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज दोपहर तक आर्यन खान रिहा हो सकते हैं। आर्यन को रिसीव करने के लिए शाहरुख खान जेल के लिए रवाना हुए हैं।

PunjabKesari

बता दें कि फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 2 अक्टूबर को हिरासत में लिया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर चल रही रेव पार्टी के दौरान छापेमारी के बाद हिरासत में लिया था। इसके बाद एनसीबी ने आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर किया था कोर्ट में आर्यन खान को पहले 2 बार एनसीबी कस्टडी और फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!