Edited By suman prajapati, Updated: 12 Oct, 2023 12:00 PM
![amitabh bachchan shares thanks note after love he received from fans on birthday](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_10image_11_59_576711339amitabhb12-ll.jpg)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 81 साल के हो गए हैं। इस मौके पर फैंस उन पर खूब प्यार लुटाते नजर आए। बिग बी को विश करने के लिए क्रेजी फैंस उनके घर जलसा तक पहुंच गए और उन्हें उपहार देते नजर आए। ऐसे में फैंस का बेशुमार प्यार पाकर खुश अमिताभ...
बॉलीवुड तड़का टीम. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 81 साल के हो गए हैं। इस मौके पर फैंस उन पर खूब प्यार लुटाते नजर आए। बिग बी को विश करने के लिए क्रेजी फैंस उनके घर जलसा तक पहुंच गए और उन्हें उपहार देते नजर आए। ऐसे में फैंस का बेशुमार प्यार पाकर खुश अमिताभ ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर अपने चाहने वालों का आभार जताया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोलाज वाली एक तस्वीर शेयर की, जिसमें हज़ारों की संख्या में लोग एक्टर को विश करते नजर आ रहे हैं और बिग बी दोनों हाथ जोड़ फैंस का अभिवादन कर रहे हैं। यह तस्वीर शेयर कर अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- इस प्यार और स्नेह को चुकाना किसी भी प्रयास से परे है। धन्य और अनंत कृतज्ञता से भरा हुआ।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_57_318072538amitabh-b.jpg)
फैंस बिग बी की इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_47_177802053amitabh-bachan-2-ll.jpg)
वहीं, अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म 'ऊंचाई' में देखा गया था। अब वह जल्द 'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न', 'कल्कि 2898 AD' 'सेक्शन 84' और 'तेरा यार हूं मैं' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।