Edited By Parminder Kaur, Updated: 20 Jun, 2024 10:17 AM
स्टार्स के साथ धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। अब हाल ही में इसमें अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म गोलमान-फन अनलिमिटेड में काम कर चुकी एक्ट्रेस रिमी सेन का जुड़ा है। खबर है कि रिमी के एक दोस्त ने उनके साथ करोड़ों रूपयों की ठगी की है, जिसे लेकर...
मुंबई. स्टार्स के साथ धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। अब हाल ही में इसमें अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म गोलमान-फन अनलिमिटेड में काम कर चुकी एक्ट्रेस रिमी सेन का जुड़ा है। खबर है कि रिमी के एक दोस्त ने उनके साथ करोड़ों रूपयों की ठगी की है, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
एक्ट्रेस ने बताया, रिमी ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर पुलिस में 2 साल बाद शिकायत दर्ज कराई है। साल 2022 में मेरे दोस्त रौनक व्यास ने एक एलईडी लाइट की कंपनी में निवेश करने को लेकर 20 लाख रूपये मांगे। मैंने उसमें 60 दिन के हिसाब से 12 प्रतिशित के इंटरेस्ट रेट पर इन्वेस्ट किया था और उसे बता दिया था कि 60 दिन बाद ये ब्याज दर 16 परसेंट हो जाएगी। उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। तय समय और इंटरेस्ट रेट के अनुसार मेरे साथ 4.14 करोड़ का धोखा हुआ है।
एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि उन्हें इस केस को फाइल करने में देरी इस वजह से हुई है क्योंकि उनकी एफआईआर फाइल खार पुलिस स्टेशन के स्थांनतरण के कारण गुम हो गई थी, जिसके चलते उन्हें नए सिरे रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी।