Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Oct, 2024 03:06 PM
8 अक्टूबर की रात मुंबई में ELLE Beauty Awards का आयोजन हुआ। इस ELLE Beauty Awards में कई हसीनाओं ने शिरकत की। आइए डालते हैं हसीनाओं के लुक्स पर एक नजर
मुंबई: 8 अक्टूबर की रात मुंबई में ELLE Beauty Awards का आयोजन हुआ। इस ELLE Beauty Awards में कई हसीनाओं ने शिरकत की। आइए डालते हैं हसीनाओं के लुक्स पर एक नजर
विद्या बालन
एक्ट्रेस विद्या बालन ब्लैक ब्यूटी बन इस अवाॅर्ड नाइट में पहुंची। लुक की बात करें तो विद्या बालन ब्लैक कलर के गाउन में खूबसूरत लग रही हैं।
कजरारे नैन, मिनिमल मेकअप, न्यूड लिप्स विद्या बालन के लुक्स को परफेक्ट बना रहे हैं।
दिशा पटानी
हमेशा अपने बोल्ड लुक्स के चलते लोगों की नींद उड़ाने वाली दिशा पटानी ने भी अवार्ड फंक्शन में हुस्न का जलवा दिखाया।
शिमरी बाॅडी हगिंग गाउन में दिशा ने अपना परफेक्ट फिगर फ्लाॅन्ट किया। उनका ये गाउन थाई हाई स्लिट भी था। दिशा ने मिनिमल मेकअप, हाइलाइटर, न्यूड लिपस्टिक और स्मोकी आईज से लुक को पूरा किया था।
नुसरत भरूचा
एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने खुद को हेड टू टो वाइट ऑउटफिट में स्टाइल किया था जिसने दूसरी हसीनाओं को साइडलाइन किया। नुसरत ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया बेस्ड फैशन लेबल Galanni का फ्रंट कटआउट गाउन पहना था जिसमें उनकी पीयर शेप फिगर एकदम बढ़िया से हाइलाइट हो रही थी। आउटफिट के अपर पार्ट को बोल्ड लुक देते हुए हॉल्टर नेकलाइन में डिजाइन किया था। अटायर में डीप प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी। इसमें 3D मेड फ्लोरल पैटर्न इन-बिल्ट किया था, जिसे सोने के मोतियों के साथ सजाया था। वहीं इसमें सिग्नेचर बिल्ट-इन ब्रा सिस्टम भी ऐड था, जिसे न्यूड रखा था।
उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए सॉफ्ट न्यूड मेकअप के साथ गालों को ब्लश से हाइलाइट किया, वहीं लिप्स को ब्लड रेड शेड के साथ राउंड ऑफ किया।
राधिका मदान
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि राधिका मदान ने धीरे ही सही लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी तगड़ी पहचान बना ली है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक तो इस हसीना ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से फैंस का दिल जीता है वहीं उनका स्टाइलिंग सेंस भी पहले के मुकाबले बहुत ही ज्यादा बोल्ड हो गया है।
ELLE Beauty Awards 2024 राधिका मदान का दिलकश अंदाज देखने को मिला। ओरेंज ऑफ शोल्डर टाॅप के साथ मेहरून फ्रंटकट स्कर्ट में राधिका बेहद ही हसीन लग रही थीं। राधिका ने लाइट मेकअप,हाई बन और न्यूड लिपस्टिक से लुक को पूरा किया था।