रेप का मामलाः पीड़िता की मां का बड़ा खुलासा- पर्ल वी पुरी फंसाया गया, वह निर्दोष है

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Jun, 2021 06:19 PM

victim s mother reveals that pearl v puri was framed he is innocent

नाबालिग से रेप के मामले में नाम सामने आने के बाद टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में कोई उन्हें आरोपी साबित करने पर तुला हुआ है तो कोई उन्हें निर्दोष मान रहा है। वहीं इन सब आरोपों को बीच पीड़िता की मां ने पर्ल को लेकर एक...

बॉलीवुड तड़का टीम. नाबालिग से रेप के मामले में नाम सामने आने के बाद टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में कोई उन्हें आरोपी साबित करने पर तुला हुआ है तो कोई उन्हें निर्दोष मान रहा है। वहीं इन सब आरोपों को बीच पीड़िता की मां ने पर्ल को लेकर एक बयान दिया है। पीड़िता की मां ने बताया कि पर्ल बिल्कुल निर्दोष है। उन्हें इस मामले में मेरे पूर्व पति द्वारा फंसाया गया है। 


दरअसल, सोशल मीडिया पर दिव्या खोसला को एक पोस्ट में टैग किया गया है। इस पोस्ट में लिखा है कि हम एकता शर्मा के विस्तारित परिवार के रूप में आप सभी को बताना चाहते हैं कि वो 10 साल से बेहद खराब शादी में है और दो साल से उसकी बेटी उसके पास नहीं है। हम एकता के साथ पर्ल वी पुरी का समर्थन करते हैं और आशा करते हैं कि न्याय जल्द ही बाहर आएगा।


एक अन्य में लिखा- महिला अपनी बेटी की कस्टडी के लिए लंबे समय से लड़ रही है। और ये सभी साजिश महिला के पति की रची हुई है ताकि वो इसे कोर्ट में गलत साबित कर सके और उसके बच्चे की कस्टडी न मिले। वो पूरी तरह से बिखर चुकी है, उसे आपके समर्थन की जरूरत है और वो खुद पर्ल पुरी का समर्थन करती है क्योंकि पर्ल निर्दोष है। हमें पूरा विश्वास है कि अंत में सत्य की ही जीत होगी।'

 


पीड़िता की मां ने अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर की है। महिला ने पोस्ट में लिखा, 'कई लोग मुझे फोन कर कह रहे हैं कि मैं मीडिया के सामने आऊं और बात करूं। मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी नहीं समझना चाहिए। न्यायपालिका पर मेरे सम्मान और विश्वास ने मुझे यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है। जो भी सच है वो जरूर सबके सामने आएगा। मैंने संबंधित अधिकारियों को बयान दे दिया है। सच्चाई को बाहर आने दो।'

बता दें, फिलहाल,  पर्ल वी पुरी को रेप व छेड़छाड़ के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!