Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Mar, 2025 12:23 PM

बी-टाउन स्टार्स कार्तिक आर्यन और श्रीलीला ऑनलाइन ट्रेंड कर रहे हैं। दोनों के ट्रेंड करने की वजह कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी का एक बयान है। जयपुर में एक अवार्ड शो में कार्तिक आर्यन की मां ने उनके रिश्ते के बारे में संकेत दिया है। दरअसल, जब उनसे...
मुंबई: बी-टाउन स्टार्स कार्तिक आर्यन और श्रीलीला ऑनलाइन ट्रेंड कर रहे हैं। दोनों के ट्रेंड करने की वजह कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी का एक बयान है। जयपुर में एक अवार्ड शो में कार्तिक आर्यन की मां ने उनके रिश्ते के बारे में संकेत दिया है।
दरअसल, जब उनसे उनकी होने वाली बहू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'परिवार को एक अच्छा डॉक्टर चाहिए' जिसके बाद सारी अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि श्रीलीला एक टॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो मेडिकल की पढ़ाई भी कर रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि 23 साल की ये अभिनेत्री दो बच्चों की मां है. ये एक्ट्रेस काफी आलीशान लाइफ जीती हैं। चलिए आपको श्रीलीला के बारे में बतातें हैं..

14 जून 2001 को जन्मीं श्रीलीला ने तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है।श्रीलीला बैंगलोर की गायनोकोलॉजिस्ट स्वर्णलता की बेटी हैं। उनका जन्म उनके माता-पिता के अलग होने के बाद हुआ था। एक रूढ़िवादी परिवार से होने के बावजूद, उन्होंने अपनी मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग भी किया। 2021 में एमबीबीएस पूरा करने से पहले, उन्होंने 'किस' फिल्म में डेब्यू किया।जब श्रीलीला ने फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तो कहा गया कि वो सुरपनेनी सुभाकर की बेटी हैं। 2021 में, सुरपनेनी सुभाकर राव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें कहा गया कि श्रीलीला उनकी बेटी नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पूर्व पत्नी स्वर्णलता ने उनके अलग होने के बाद श्रीलीला को जन्म दिया। उन्होंने मीडिया से उनका नाम उनके साथ जोड़ना बंद करने के लिए भी कहा।

दो बच्चों को गोद लिया
2022 में श्रीलीला ने अनाथालय जाकर दो दिव्यांग बच्चों गुरु और शोभिता को गोद लिया। उन्होंने उन्हें बेहतर जीवन देने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी फिल्म 'बाय टू लव' की रिलीज से पहले यह कदम उठाया था।

कुल नेटवर्थ
एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलीला की कुल नेटवर्थ करीब 15 करोड़ रुपये है। शुरुआत में उन्होंने फिल्मों के लिए प्रति घंटे 4 लाख चार्ज किए। फिर उनकी फीस बढ़कर 1.5 करोड़ हो गई जो बाद में बढ़कर 3 करोड़ तक गई। उन्होंने अंत में 4 करोड़ तक चार्ज करना शुरू कर दिया।

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला पहली बार अनुराग बसु की आने वाली फिल्म में साथ काम करेंगे। टीजर में कार्तिक को 'तू मेरी जिंदगी' गाते हुए दिखाया गया है, जिसमें उनके रोमांटिक सीन की झलक दिखाई गई है। फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होगी।