10 दिनों से अस्पताल में भर्ती शिखा का छलका दर्द, बोलीं 'दाहिना हिस्सा काम नहीं कर रहा, पता नहीं कब अपने पैरों पर चल पाउंगी'

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Dec, 2020 01:01 PM

shikha malhotra hospitalized for 10 days said my right side is not working

एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा इन दिनों अस्पताल में आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस को पैरालिसिस अटैक आने के तुरंत बाद मुंबई के  कूपर अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था। एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती के 9 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा इन दिनों अस्पताल में आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस को पैरालिसिस अटैक आने के तुरंत बाद मुंबई के  कूपर अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था। एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती के 9 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा। इसी बीच एक्ट्रेस ने बड़ी मुश्किल से मीडिया को अपनी तबीयत की जानकारी दी और एक खास मैसेज भी दिया है।

PunjabKesari


मीडिया से बात करते हुए शिखा ने बताया, 'मुझे BMC के कमिश्नर चन्द्र शेखर जी ने कूपर अस्पताल से KEM में ट्रांसफर करवाया। केम अस्पताल में मशहूर नन्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर नितिन दांगे सर की टीम के अंतर्गत मेरा इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र सरकार की बेहद आभारी हूं, जिन्होंने मेरा ख्याल बहुत ही अच्छे ढंग से रखा। शरीर के दाहिने हिस्से में कोई हलचल नही है... पता नहीं फिर से कब अपने पैरों पर चल पाउंगी...'

PunjabKesari


शिखा ने अपने खास मैसेज में कहा कि मैं आप सब को बताना चाहती हूं कि मेरे स्वास्थ्य में सुधार है, लेकिन रफ्तार धीमी है। पता नहीं कब अपने पैरों पर चल पाउंगी। दूसरी तरफ मुझे इतने दिनों से मेरी बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म 'कांचली' का डिजिटल प्लेटफार्म पर आने का बेसब्री से इंतज़ार था और जब फ़िल्म अल्ट्रा मूवी पार्लर नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज तो हुई पर तब मैं इस मुश्किल घड़ी से बाबस्ता हो गई।'

PunjabKesari

 

'आज इस संदेश के जरिए मैं आपसे गुजारिश करना चाहती हूं कि आप सभी ने कोरोना काल में मेरे द्वारा देश सेवा में किए गए कार्य को अपने लेखों, खबरों के माध्यम से खूब सराहा है। आज जब मैं बीमार हूं तो मेरे फैंस जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। यह सब जो हुआ वह आपके सपार्ट के बिना संभव नहीं था और आज फिर एक बार मुझे आपका वही सहयोग, वही सपार्ट फिर से चाहिए।'

PunjabKesari


अपनी फिल्म का लिंक आपके साथ शेयर कर रही हूं। मशहूर लेखक विजयदान देथा की कहानी 'केंचुली' पर आधारित मेरी इस फिल्म कांचली में मेरे अलावा संजय मिश्रा भी मुख्य भूमिका में है, आप ये फिल्म जरूर देखिए और इसके रिस्पॉन्स में कुछ जरूर लिखिए.. आपकी कलम से निकले शब्द मेरी इस फ़िल्म को मशहूर कर सकते हैं। इसका लाभ कहीं ना कही मुझे और मेरे करियर को भी होगा। आप मेरी अचानक अटक गई नैया को किनारे लगा सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!