Edited By suman prajapati, Updated: 19 Nov, 2020 11:06 AM
एक्टर शेखर सुमन दिवंगत एक्टर सुशांत सिहं राजपूत के सुसाइड केस को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया के जरिए उनके न्याय की मांग करते रहते हैं। इसी बीच शेखर सुमन पर आरोप लगा कि वो इस केस के जरिए राजनीति करते हैं। अब हाल ही में एक्टर ने इन आरोपों...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर शेखर सुमन दिवंगत एक्टर सुशांत सिहं राजपूत के सुसाइड केस को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया के जरिए उनके न्याय की मांग करते रहते हैं। इसी बीच शेखर सुमन पर आरोप लगा कि वो इस केस के जरिए राजनीति करते हैं। अब हाल ही में एक्टर ने इन आरोपों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और गुस्सा जाहिर किया है।
शेखर सुमन ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव संग हुई अपनी मुलाकात का हवाला देते हुए कई लोगों को सच दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जब सुशांत केस के सिलसिले में मैंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, तो मुझ पर राजनीति करने का आरोप लगा था। बताया गया था कि मेरे राजनीति में बड़े सपने हैं। अब बिहार चुनाव खत्म हो चुके हैं और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। अब क्या वो लोग मुझ से माफी मांगेंगे।
बता दें सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दिवाली के मौके पर पांच महीने पूरे हो चुके हैं। शेखर सुमन ने 14 नवंबर यानि दिवाली के दिन को काला दिन बताया था और सुशांत के फैंस से अपील की थी कि वो सुशांत की याद में दीए जलाएं। उन्होंने खुद भी एक्टर को एक भावुक पोस्ट के जरिए याद किया था।