Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Dec, 2024 02:06 PM
दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो इन दिनों स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही हैं। हाल ही में वह निमोनिया से पीड़ित हुईं थीं। वहीं अब खबर आ रही हैं कि निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उनके पिंडली( calf) में दो...
मुंबई: दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो इन दिनों स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही हैं। हाल ही में वह निमोनिया से पीड़ित हुईं थीं। वहीं अब खबर आ रही हैं कि निमोनिया से पीड़ित होने के बाद उनके पिंडली( calf) में दो थक्के बन गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सायरा बानो को अक्टूबर 2024 में गंभीर निमोनिया के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसके बाद से उनकी पिंडली में दो थक्के विकसित हो गए हैं। वह अपने घर में चलने-फिरने में तो सक्षम हैं लेकिन वह कोई भी काम काफी मुश्किल से कर पा रही हैं। उनकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां 2021 में उनके पति दिलीप कुमार के निधन के बाद से जारी हैं।
सायरा बानो ने दिवाली के मौके पर इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट शेयर किया था। इसमें उन्होंने दिलीप कुमार के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट की थी।
इससे पहले, सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर अपने दिवंगत पति दिलीप कुमार के लिए भावनात्मक श्रद्धांजलि दी थी, जो उनकी शादी की सालगिरह पर थी। उन्होंने 58 साल पहले की अपनी शादी के दिन को याद करते हुए कहा कि उस दिन बहुत हलचल और अफरा-तफरी थी।