Edited By suman prajapati, Updated: 12 Dec, 2024 03:22 PM
साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक साई पल्लवी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी। वह फिल्म रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने जा रहे रणबीर कपूर संग मां सीता के रोल में दिखाई देंगी। उनके सीता माता के किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि...
मुंबई. साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक साई पल्लवी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी। वह फिल्म रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने जा रहे रणबीर कपूर संग मां सीता के रोल में दिखाई देंगी। उनके सीता माता के किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि वो इसके लिए नॉनवेज छोड़ रही हैं। इन सबके बीच साई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर 'रामायण' के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों का खंडन किया। साथ ही कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
मनगढ़ंत अफवाहों को लेकर गुस्से में आई साई पल्लवी ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "अधिकांश समय, लगभग हर बार, जब भी मैं निराधार अफवाहों या मनगढ़ंत झूठ, गलत बयानों को मकसद या बेमकसद फैलते देखती हूं (भगवान जाने) तो मैं चुप रहना ज्यादा पसंद करती हूं और ऐसे मौकों पर कुछ नहीं बोलती।"
आगे उन्होंने कहा, "मैं खास तौर पर फिल्मों की रिलीज, घोषणा या मेरे करियर के यादगार पलों के समय किसी तरह की अफवाहों पर आमतौर पर चुप ही रहती हूं। (ऐसा हर बार नहीं होगा) अगली बार जब मैं किसी पेज, मीडिया या व्यक्ति को समाचार या गपशप के नाम पर कोई मनगढ़ंत घटिया कहानी चलाते हुए देखूंगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी। कानूनी कार्रवाई करूंगी! बस!”
बता दें, साई पल्लवी डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में तैयार 'रामायण' में माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी। रणबीर कपूर राम की भूमिका में तो ‘केजीएफ' स्टार यश लंकापति रावण की, लारा दत्ता कैकेयी और सनी देओल वीर हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे।