'रामायण' में सीता बनने जा रही साई पल्लवी ने नॉनवेज छोड़ने की खबरों का किया खंडन, बोलीं-मनगढ़ंत खबरों पर कानूनी कार्रवाई करूंगी

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Dec, 2024 03:22 PM

sai pallavi denied the news of giving up non veg for her sita role in ramayana

साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक साई पल्लवी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी। वह फिल्म रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने जा रहे रणबीर कपूर संग मां सीता के रोल में दिखाई देंगी। उनके सीता माता के किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि...

मुंबई. साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक साई पल्लवी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी। वह फिल्म रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने जा रहे रणबीर कपूर संग मां सीता के रोल में दिखाई देंगी। उनके सीता माता के किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि वो इसके लिए नॉनवेज छोड़ रही हैं। इन सबके बीच साई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर 'रामायण' के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों का खंडन किया। साथ ही कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

PunjabKesari


 

मनगढ़ंत अफवाहों को लेकर गुस्से में आई साई पल्लवी ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "अधिकांश समय, लगभग हर बार, जब भी मैं निराधार अफवाहों या मनगढ़ंत झूठ, गलत बयानों को मकसद या बेमकसद फैलते देखती हूं (भगवान जाने) तो मैं चुप रहना ज्यादा पसंद करती हूं और ऐसे मौकों पर कुछ नहीं बोलती।"

 

आगे उन्होंने कहा, "मैं खास तौर पर फिल्मों की रिलीज, घोषणा या मेरे करियर के यादगार पलों के समय किसी तरह की अफवाहों पर आमतौर पर चुप ही रहती हूं। (ऐसा हर बार नहीं होगा) अगली बार जब मैं किसी पेज, मीडिया या व्यक्ति को समाचार या गपशप के नाम पर कोई मनगढ़ंत घटिया कहानी चलाते हुए देखूंगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी। कानूनी कार्रवाई करूंगी! बस!”

PunjabKesari

 

बता दें, साई पल्लवी डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में तैयार 'रामायण' में माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी। रणबीर कपूर राम की भूमिका में तो ‘केजीएफ' स्टार यश लंकापति रावण की, लारा दत्ता कैकेयी और सनी देओल वीर हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!