टीवी की बहू रुबीना ने इस अंदाज में 'बिग बॉस 14' के घर में सेलिब्रेट किया करवा चौथ, पति के हाथ से खाना खाकर खोला व्रत
Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Nov, 2020 02:11 PM

4 नवंबर को करवाचौथ के त्यौहार की खूब धूम देखने को मिली। आम से लेकर खास तक सबने इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। वहीं बिग बाॅस 14 के घर में भी इसकी धूम देखने को मिली। बिग बाॅस के घर में कैद टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलाइक भी पति अभिन अभिनव शुक्ला की लम्बी...
मुंबई: 4 नवंबर को करवाचौथ के त्यौहार की खूब धूम देखने को मिली। आम से लेकर खास तक सबने इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। वहीं बिग बाॅस 14 के घर में भी इसकी धूम देखने को मिली। बिग बाॅस के घर में कैद टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलाइक भी पति अभिन अभिनव शुक्ला की लम्बी उम्र के लिए दुआएं मांगेंगी।
घर के गार्डन एरिया में रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला करवा चौथ मनाने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का धमाकेदार प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में अभिनव शुक्ला रुबीना दिलाइक का प्यार देखकर इमोशनल होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पति के लिए रुबिना ने सोलह श्रृंगार किया। लुक की बात करें तो रुबीना येलो कलर के सूट में नजर आ रही हैं।

रुबिना ने पति के हाथ से पानी और खाना खाकर व्रत खोला। घर वाले इस सीन को देखकर काफी खुश होते हैं और निक्की के मुंह के वाउ निकलता है। वहीं जैस्मिन दूधो नहाओ पूतो फलो कहती हैं।

बता दें कि साल 2018 में रुबीना दिलाइक ने अभिनव शुक्ला संग सात फेरे लिए थे। रुबीनाऔर अभिनव की शादी शिमला में हुई थी।
Related Story

बिग बॉस 19 फिनाले में सलमान खान ने कन्फर्म की किक 2 पर काम करने की बात

बिग बॉस फिनाले में सलमान ख़ान ने कार्तिक आर्यन की तारीफ़ करते हुए कही ये मजेदार बात

धर्मेंद्र के 90वें बर्थडे पर भावुक हुए सलमान खान, बिग बॉस 19 के मंच पर छलके आंसू, कहा- 'आपको हमेशा...

शादी के एक साल बाद पिता बने 'बिग बॉस 12' फेम दीपक ठाकुर, पत्नी ने दिया नन्ही परी को जन्म

सलमान खान के शो के बाद अब बिग बॉस तेलुगु 9 को मिला विजेता, कल्याण पडला ने हासिल की ट्रॉफी

कैटरीना-विक्की ने बेटे के साथ मनाई शादी की चौथी सालगिरह, नो मेकअप, कैजुअल लुक..मां बनने के बाद इस...

'बिग बॉस 19' खत्म होने के बाद घर पहुंची तान्या मित्तल, परिवार से मिल रो पड़ीं, रईसी देख हैरान रह...

गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विनर, एक्टर कल्याण चटर्जी का 81 की उम्र में निधन..पढ़ें मनोरंजन...

बिग बॉस तेलुगु 9 के विनर बने कल्याण पडला, फेमस सिंगर मास्टर सलीम के पिता का निधन..पढ़ें मनोरंजन जगत...

ना मांग में सिंदूर, ना गले में मंगलसूत्र...शादी के बाद पति संग पहली बार स्पॉट हुईं सामंथा, पत्नी के...