टीवी की बहू रुबीना ने इस अंदाज में 'बिग बॉस 14' के घर में सेलिब्रेट किया करवा चौथ, पति के हाथ से खाना खाकर खोला व्रत

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Nov, 2020 02:11 PM

rubina dilaik do karva chauth in bigg boss 14 photos go viral

4 नवंबर को करवाचौथ के त्यौहार की खूब धूम देखने को मिली। आम से लेकर खास तक सबने इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। वहीं बिग बाॅस 14 के घर में भी इसकी धूम देखने को मिली। बिग बाॅस के घर में कैद टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलाइक भी पति अभिन अभिनव शुक्ला की लम्बी...

मुंबई: 4 नवंबर को करवाचौथ के त्यौहार की खूब धूम देखने को मिली। आम से लेकर खास तक सबने इस त्योहार को सेलिब्रेट किया। वहीं बिग बाॅस 14 के घर में भी इसकी धूम देखने को मिली। बिग बाॅस के घर में कैद टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलाइक भी पति अभिन अभिनव शुक्ला की लम्बी उम्र के लिए दुआएं मांगेंगी।

PunjabKesari

घर के गार्डन एरिया में रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला करवा चौथ मनाने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का धमाकेदार प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में अभिनव शुक्ला रुबीना दिलाइक का प्यार देखकर इमोशनल होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

पति के लिए रुबिना ने सोलह श्रृंगार किया। लुक की बात करें तो रुबीना येलो कलर के सूट में नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

रुबिना ने पति के हाथ से पानी और खाना खाकर व्रत खोला। घर वाले इस सीन को देखकर काफी खुश होते हैं और निक्की के मुंह के वाउ निकलता है। वहीं जैस्मिन दूधो नहाओ पूतो फलो कहती हैं। 

PunjabKesari
बता दें कि साल 2018 में रुबीना दिलाइक ने अभिनव शुक्ला संग सात फेरे लिए थे। रुबीनाऔर अभिनव की शादी शिमला में हुई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!