Edited By suman prajapati, Updated: 16 Sep, 2023 12:44 PM
मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक पिछले काफी दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही थीं, लेकिन अब तक उन्होंने खुद प्रेग्नेंसी अनाउंस नहीं की थी। वहीं, आखिरकार अब एक्ट्रेस ने अपने मां बनने की घोषणा कर दी है। रुबीना ने पति अभिनव...
बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक पिछले काफी दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही थीं, लेकिन अब तक उन्होंने खुद प्रेग्नेंसी अनाउंस नहीं की थी। वहीं, आखिरकार अब एक्ट्रेस ने अपने मां बनने की घोषणा कर दी है। रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए की तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें देख फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
दरअसल, रुबीना दिलैक इन दिनों पति अभिनव शुक्ला संग इन दिनों ट्रिप एंजॉय कर रही हैं। वहीं उन्होंने समंदर के बीचों बीच यॉट पर अभिनव संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- 'जब डेट करना शुरू किया तो वादा किया था कि दुनिया साथ में एक्सप्लोर करेंगे, फिर शादी हुई और अब हम एक परिवार के तौर पर ऐसा करेंगे। जल्द ही एक छोटे ट्रैवलर का स्वागत करने जा रहे हैं!'
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रुबीना अपने पति की बाहों में पोज दे रही हैं। ब्लैक आउटफिट में उनका बेबी बंप नजर आ रहा है। इस दौरान पेरेंट्स-टू-बी कपल का अंदाज और खुशी देखते ही बन रही है।
बता दें, साल 2015 में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था और 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे। वहीं अब शादी के 5 साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगा।