Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Apr, 2022 10:29 AM
साउथ एक्टर राम चरण इस समय अमृतसर पंजाब में फिल्ममेकर शंकर की अपकमिंग फिल्म RC15 की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर मेगा पावर स्टार राम चरण अमृतसर के बीएसएफ कैंप पहुंचे। बीएसएफ के नौजवानों के बीच अपने फेवरेट कलाकार को लेकर क्रेज...
मुंबई: साउथ एक्टर राम चरण इस समय अमृतसर पंजाब में फिल्ममेकर शंकर की अपकमिंग फिल्म RC15 की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर मेगा पावर स्टार राम चरण अमृतसर के बीएसएफ कैंप पहुंचे। बीएसएफ के नौजवानों के बीच अपने फेवरेट कलाकार को लेकर क्रेज देखने लायक था।
राम चरण ने इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर की है जिसमें वे बीएसएफ जवानों के साथ बैठकर खाना खाते भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर कर राम चरण ने लिखा- 'प्रेरणादायक दोपहर, बीएसएफ कैंपस में बीएसएफ जवानों की कहानियां, शहादतें और निष्ठा को सुनते हुए बिताया।
हैदराबाद से बुलवाया पर्सनल शेफ
राम चरण ने देश के प्रति समर्पित बीएसएफ नौजवानों के लिए उन्होंने खासतौर पर हैदराबाद से अपने निजी रसोइए बुलाया जो उनके लिए पूरे दिल से घर जैसा खाना पकाए।
रिपोर्ट के सैनिकों के लिए राम चरण ने अपना पर्सनल शेफ हैदराबाद से बुलवाया थासेफ ने बीएसएफ की मेस में शानदार खान और उनके यहां की डिशेज बनाकर सबको खिलाई गईं। जवान राम चरण के साथ वक्त बिताकर काफी खुश हुए।
डायरेक्टर शंकर के साथ राम चरण की ये पहली फिल्म है। फिल्म RC15 में बॉलीवडु एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी शामिल हैं।कियारा की यह दूसरी तेलुगू फिल्म है।