Edited By suman prajapati, Updated: 13 Mar, 2025 12:18 PM

रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मी करियर से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह अपने पति और फैमिली संग मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपने वेकेशन की...
मुंबई. रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ और फिल्मी करियर से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इन दिनों वह अपने पति और फैमिली संग मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने अपने वेकेशन की खूबसूरत झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है।
रकुल प्रीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर छुट्टियों से एडवेंचर से भरी झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एडवेंचर इज आर लव लैंग्वेज, यह एक अद्भुत और खुशियों से भरी जर्नी रही है... पूरे परिवार को एक साथ छुट्टियां मनाते हुए देखना दिल को बहुत खुश करता है, इससे बेहतर सालगिरह का जश्न नहीं हो सकता, जैकी भगनानी।"
वीडियो में रकुल और जैकी अपने परिवार के साथ खूबसूरत पलों का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अलग-अलग आउटफिट में काफी बोल्ड और चिल मूड में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को मालदीव के खूबसूरत नजारों की झलक भी दिखाई है।

इससे पहले भी, रकुल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पति जैकी भगनानी के साथ रोमांटिक पोज़ देते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में दोनों फ्लोटिंग मील का आनंद लेते हुए नजर आए थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में अपनी फिल्म "मेरे हसबैंड की बीवी" में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म “दे दे प्यार दे 2” में ‘आयशा खुराना’ के किरदार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी।