Edited By suman prajapati, Updated: 26 Jan, 2022 02:10 PM
कॉमेडियन और एक्टर रह चुके भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के CM फेस बनकर सामने आए हैं। वह इन दिनों चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त चल रहे हैं। इसी बीच शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उनके को-स्टार रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने मान को लेकर...
बॉलीवुड तड़का टीम. कॉमेडियन और एक्टर रह चुके भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के CM फेस बनकर सामने आए हैं। वह इन दिनों चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त चल रहे हैं। इसी बीच शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में उनके को-स्टार रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने मान को लेकर एक इंटरव्यू में दिलचस्प बाते कीं और उनके सीएम बनने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।
राजू श्रीवास्तव ने कहा, मुझे लगता है कि हंसाने वाला इंसान इंटेलिजेंट हो सकता है, इस तथ्य को लोग मानते नहीं थे। उसको जोकर तक ही समझा जाता है। मैं कहूंगा, जो हंसा सकता है, वो कुछ भी कर सकता है। रूलाना बहुत आसान है, हंसाना मुश्किल होता है। बहुत अच्छा लग रहा है कि हंसाने वालों को भी महत्व मिल रहा है।
उन्होंने आगे कहा, किसी भी फंक्शन या पॉलिटिकल पार्टीज की ही बात कर लें, तो तवज्जों उन्हें ही मिला करती थी। उनका ही सत्कार होता था या कह लें पार्टी के टिकट की प्राथमिकता भी उन्हें दी जाती थी। हंसाने वाले तो महज साइड आर्टिस्ट बनकर रह जाते थे। अब वो वक्त आ गया है कि लोग हम कॉमेडियंस को महत्व दे रहे हैं। हमें भी देश संभालने जैसी जिम्मेदारी मिल रही है। भगवंत मान की इस सफलता से मैं खुश हूं और उन्हें ढेर सारी बधाईयां।
राजू ने बताया कि भगवंत मान के ऊपर मैंने अभी वीडियो बनाया है। मेरा वो दोस्त है, अब उसमें मैंने कॉमेडी के लिहाज से बहुत खिंचाई की है। तभी वो वीडियो इंट्रेस्टिंग बनी है। लोग कहते हैं कि आप ऐसा क्यों कर रहे हो। आप जल रहे हो। भई मैं उन्हें कैसे समझाऊं कि मैं बतौर कॉमेडियन अपना काम कर रहा हूं। उन्होंने एक बार पार्लियामेंट में दारू पीकर कुछ कहा था, उस किस्से को लेकर मैंने उसकी खिंचाई की है। ये वीडियो भगवंत मान ने देखी और वो बहुत हंसा। इस पर रिएक्ट करते हुए उसने कहा है कि तुमने मेरी अच्छी तरह से बैंड बजा दी। उसे यह पता है कि राजू अगर वीडियो बना रहा है, तो मस्ती होगी ही। लेकिन पंजाब के वोटर्स व उनके फॉलोअर्स मुझे ट्रोल कर रहे हैं। कह रहे हैं कि आपने अपने साथी का मजाक उड़ाया है। चुनाव के वक्त उसके अगेंस्ट ऐसा क्यों बोल रहे हो,लेकिन भगवंत भी तो यही काम करता था।