जेल की सलाखों के पीछे बहन आलिया पर बेफिक्र दिखीं नरगिस फाखरी, हाॅउसफुल 5 की स्टार संग कर रही हैं मस्ती

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Dec, 2024 12:13 PM

nargis fakhri shares first post after her sister s arrest in murder case

बाॅलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इस समय चर्चा में हैं। वजह है एक्ट्रेस की छोटी बहन आलिया फाखरी हैं। ये वहीं आलिया हैं जिन पर न्यूयॉर्क में डबल मर्डर का आरोप लगा है। ये हत्या आलिया के एक्स बाॅयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी गर्लफ्रेंड अनास्तासिया एटिएन की...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इस समय चर्चा में हैं। वजह है एक्ट्रेस की छोटी बहन आलिया फाखरी हैं। ये वहीं आलिया हैं जिन पर न्यूयॉर्क में डबल मर्डर का आरोप लगा है। ये हत्या आलिया के एक्स बाॅयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी गर्लफ्रेंड अनास्तासिया एटिएन की है। खबरों की मानें तो आलिया ने जलन में आकर अपने एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड को जला दिया। डबल मर्डर के चार्ज में नरगिस फाखरी की बहन आलिया फंसी हुई है और अब उनके खिलाफ गवाह भी सामने आ गए हैं, जिसके बाद एक्स-बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी नई गर्लफ्रेंड एटिएन की हत्या के आरोप में आलिया की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।

PunjabKesari

एक तरफ बहन जेल में हैं तो दूसरी तरफ नगरिस इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। यहां तक कि नरगिस फाखरी इस वक्त सोशल मीडिया पर भी एक्टिव दिख रही हैं और एक के बाद एक पोस्ट भी शेयर कर रही हैं।

PunjabKesari

 

हाल ही में नरगिस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 स्टार्स के साथ तस्वीर शेयर कर रही हैं। जी हां, शेयर की तस्वीर मे नरगिस, सोनम बाजवा और जैकलीन फर्नांडीज मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.।इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है-'हम आपके लिए आ रहे हैं।' एक्ट्रेस की ये पोस्ट अब काफी वायरल हो रही है। 

PunjabKesari


बेफिक्र दिखीं नरगिस फाखरी

बहन के जेल में होते हुए भी नरगिस फाखरी सोशल मीडिया पर खाने और और हेल्थ को लेकर पोस्ट शेयर कर रही हैं। नरगिस के पोस्ट देखने के बाद फैंस भी हैरान रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि वो इस वक्त सोशल मीडिया पर किस तरह की बातें कर रही हैं? एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा है, 'आपकी बॉडी इन चीजों के लिए नहीं बनी है-
-60,000 खाद्य योजक (food additives)
-इंडस्ट्रियल सीड ऑयल्स
-सिंथेटिक प्रिजर्वेटिव
आपका शरीर असली, संपूर्ण खाद्य पदार्थों पर पनपता है-रासायनिक कॉकटेल पर नहीं।'

PunjabKesari

नरगिस फाखरी के पोस्ट देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा पाएगा कि इस वक्त एक्ट्रेस का परिवार इतनी बड़ी मुश्किल में है और उनकी बहन इतने बड़े संगीन आरोप में जेल में पड़ी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया है कि नरगिस फाखरी 20 साल से अपनी बहन के कॉन्टेक्ट में नहीं हैं। एक्ट्रेस को हर किसी की तरह न्यूज के जरिए ही घटना के बारे में पता चला है।

 

बता दें कि आलिया फाखरी को उनके एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड और उसकी दोस्त अनास्तासिया स्टार एटियेन की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था।क्वींस, न्यूयॉर्क में आग लगने से दोनों की जान चली गई थी। डेली न्यूज के मुताबिक अधिकारियों ने आलिया पर दो मंजिला गैरेज में आग लगाने का आरोप लगाया, जिससे पीड़ितों की धुएं में सांस लेने और थर्मल चोटों से मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!