एक हाथ में कॉफी तो दूसरे में सिगरेट..जेल में हत्यारोपी एक्टर दर्शन को VIP ट्रीटमेंट, कर्नाटक सरकार ने सस्पेंड किए 7 अधिकारी

Edited By suman prajapati, Updated: 26 Aug, 2024 01:00 PM

murder accused actor darshan gets vip treatment in jail suspends 7 officers

थूगुदीप इन दिनों फैन की हत्या के आरोप ने जेल की सलाखों के पीछे हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया कि उन्होंने बड़ी बेरहमी से अपने फैन की हत्या करवाई थी। 11 जून को दर्शन और उनकी को-स्टार पवित्रा गौड़ा को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था,...

बॉलीवुड तड़का टीम. थूगुदीप इन दिनों फैन की हत्या के आरोप ने जेल की सलाखों के पीछे हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया कि उन्होंने बड़ी बेरहमी से अपने फैन की हत्या करवाई थी। 11 जून को दर्शन और उनकी को-स्टार पवित्रा गौड़ा को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। अब तक भी वह जेल की हवा खा रहे हैं। इसी बीच अब हाल ही में उनकी एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।
 


न्यूज एजेंसी आईएएनएस द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दर्शन थुगुदीपा ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में एक कॉफी का कप नजर आ रहा है और दूसरे हाथ में सिगरेट है। फोटो में दर्शन के साथ तीन और शख्स और नजर आ रहे हैं, जो गार्डन एरिया में चाय-कॉफी का लुत्फ उठा रहे हैं और खूब हंसी करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल होते ही जेल में सिक्योरिटी को लेकर लोगों के बीच खलबली मच गई है।

 


बताया जा रहा है कि फोटो में दर्शन के साथ नजर आ रहे तीन शख्स में से एक हिस्ट्री शीटर विल्सन गार्डन नागा और एक का नाम नागराज (एक्टर के मैनेजर और को-अक्यूज्ड) और कुल्ला सीना है। 

रेणुका स्वामी के पिता ने उठाए सवाल


इस तस्वीर के सामने आने के बाद मृतका रेणुका स्वामी के पिता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा - 'तस्वीर को देखकर मैं उसे (दर्शन को) दूसरों के साथ सिगरेट पकड़े और चाय पीते हुए देखकर आश्चर्यचकित हूं। इस फोटो को देखकर तो मन में ये शक भी उठता है कि वो जेल में है भी या नहीं। जेल को जेल ही रहना चाहिए, कुछ और नहीं बनना चाहिए। उसके साथ अन्य सामान्य कैदियों की तरह ही व्यवहार किया जाना चाहिए, लेकिन यहां तो ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी रिसॉर्ट में बैठा हो।'

सस्पेंड किए 7 अधिकारी

वहीं, इन सबके बीच नई जानकारी के मुताबिक रेणुका स्वामी मर्डर केस के आरोपी दर्शन को मिलने वाले वीआईपी ट्रीटमेंट की पोल खुलने के बाद कर्नाटक सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। एक्टर की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद 7 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। कर्नाटक मंत्री जी परमेश्वर ने इस मामले में कहा, ‘ कल शाम को हमारे अधिकारी जांच के लिए गए थे और 7 अधिकारियों को सस्पेंड रखा गया है। यह एक चूक है। इसे दोहराया नहीं जाना चाहिए, हमारी भी कुछ जिम्मेदारी है।’


बता दें, दर्शन थुगूदीपा का फैन रेणुका स्वामी 8 जून 2024 को बेंगलुरू में मृत पाया गया था। वह चित्रदुर्ग में अपोलो फार्मेसी ब्रांच में काम करता था। आरोप है कि रेणुका, दर्शन और पवित्रा को अश्लील मैसेज भेजता था। जिसके चलते उसकी हत्या कराई गई और फिर उसके शव को एक नहर में फेंक दिया गया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!