दर्द को भरने में समय लगेगा..पिता की मौत के बाद मलाइका ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वो कहते थे जिंदगी में आगे बढ़ते रहना..

Edited By suman prajapati, Updated: 13 Nov, 2024 12:47 PM

malaika arora broke her silence 3 months after her father s death

एक्टर मलाइका अरोड़ा पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, जब उनके पिता अनिल मेहता की बिल्डिंग से कूदने से मौत हो गई थी। एक्ट्रेस के पिता ने घर की 7वीं मंजिल से छलांग मारकर अपनी जान दे दी थी। सिर से पिता का साया उठने से मलाइका और उनके परिवार को बड़ा...

मुंबई. एक्टर मलाइका अरोड़ा पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, जब उनके पिता अनिल मेहता की बिल्डिंग से कूदने से मौत हो गई थी। एक्ट्रेस के पिता ने घर की 7वीं मंजिल से छलांग मारकर अपनी जान दे दी थी। सिर से पिता का साया उठने से मलाइका और उनके परिवार को बड़ा झटका लगा था। वहीं अब हाल ही में उन्होंने पहली बार पिता की मौत पर चुप्पी तोड़ी है।

 

मलाइका अरोड़ा ने कहा कि ये वक्त उनके और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा है। इस दर्द को भरने में समय लगेगा। उन्होंने ये भी कहा कि वह कुछ खास करने वाली हैं जो कि उनके पिता के लिए ट्रिब्यूट होगा।


 
मलाइका ने आगे कहा, 'हम सभी को जिंदगी में आगे बढ़ते रहना चाहिए। मेरे पिता भी यही चाहते थे। मैं भी यही कर रही हूं। ये बिल्कुल भी आसान नहीं था। सब ठीक होने में समय लगेगा। अब मैं वापस काम पर लौटने पर फोकस कर रही हूं। मेंटली और फिजिकली स्ट्रॉन्ग होना पड़ेगा ताकि मेरी मां और फैमिली भी जल्दी उभर सके। मैं उन ब्रांड्स को लेकर एक्साइटेड हूं जिनके साथ काम कर रही हूं। इस बार कुछ खास प्रोजेक्ट कर रही हूं, जिसका ऐलान जल्द करूंगी। ये प्रोजेक्ट मेरे पिता को समर्पित होगा।'

 

बता दें, मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता ने इस सास सितंबर में इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। जिस दिन उनके निधन की खबर सामने आई तो उस दिन एक्ट्रेस पुणे में थी और वहां से फौरन फ्लाइट लेकर मुंबई आ गई थीं। 
 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!