Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jul, 2024 02:19 PM
दिग्गज एक्टर और निर्माता कृष्ण कुमार के घर में उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी 20 वर्षीय बेटी तिशा इस दुनिया को अलविदा कह गई। 18 जुलाई को तिशा का जर्मनी में कैंसर से निधन हो गया था। जवान बेटी की अर्थी उठने से परिवार में मातम छा गया। वहीं आज...
बॉलीवुड तड़का टीम. दिग्गज एक्टर और निर्माता कृष्ण कुमार के घर में उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी 20 वर्षीय बेटी तिशा इस दुनिया को अलविदा कह गई। 18 जुलाई को तिशा का जर्मनी में कैंसर से निधन हो गया था। जवान बेटी की अर्थी उठने से परिवार में मातम छा गया। वहीं आज निधन के 4 दिन बाद तिशा कुमार का अंतिम संस्कार किया गया, जहां कुमार परिवार को रो-रोकर बुरा हाल दिखा। इस क्रिया से सामने आई तस्वीरों ने लोगों का दिल तोड़ दिया है।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कृष्ण कुमार और उनका परिवार रोते-बिलखते बेटी को अंतिम विदाई देने के लिए शमशान घाट पहुंचा।
जहां एक्टर बेहद लाचार और बेबस नजर आए, वहीं तिशा की बहने भी खूब रोती दिखीं।
भूषण कुमार की बहने यानि तिशा की कजिन तुलसी और खुशहाली दोनों एक-दूसरे का ढांढस बढ़ाती दिखीं।
वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री से टी-सीरीज के MD भूषण कुमार, एक्ट्रेस सई मांजरेकर, रितेश देशमुख, फराह खान, साजिद नाडियाडवाला, ओम राउत, सलमान के बॉडीगार्ड शेरा, तुलसी कुमार, खुशहाली कुमार, दिव्या कुमार, साजिद खान सहित कई स्टार्स चेहरे पर मायूसी लिए तिशा को अंतिम विदाई देने पहुंचे।