Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Nov, 2024 01:16 PM
हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और एक्ट्रैस कंगना रनौत हाल ही में चंबा के भरमौर के शाम चौरासी मंदिर में पहुंचीं। जीत के बाद कंगना रनौत पहली बार शाम चारौसी मंदिर पहुंची और अपनी मन्नत पूरी की। इस दौरान की कई तस्वीरें उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की...
मुंबई: हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद और एक्ट्रैस कंगना रनौत हाल ही में चंबा के भरमौर के शाम चौरासी मंदिर में पहुंचीं। जीत के बाद कंगना रनौत पहली बार शाम चारौसी मंदिर पहुंची और अपनी मन्नत पूरी की। इस दौरान की कई तस्वीरें उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए विक्रमादित्य सिंह और उनके परिवार पर निशाना साधा।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली और लिखा कि आज मंडी श्रेत्र के भरमौर के दौरे पर विश्वनाथ जी के दर्शन किए। भरमौर दुर्गम स्थान है। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि इतिहास में पहली बार कोई लोकसभा चुनाव के बाद यहां आया है।
कंगना ने लिखा- एक फैमिली जो इस कुर्सी से कई दशकों तक चिपकी थी लेकिन चुनाव के बाद गायब हो जाती थी और मुझे गालियां देते हैं कि मैं मुंबई में रहती हूं। हे भगवान सबका कल्याण करो, तभी इस संसार का भला होगा।
मंदिर में माथा टेकने के बाद कंगना को रात को शिवपूजन नवाला करना था लेकिन वह नहीं पहुंच पाई क्योंकि उनकी तबीयत हल्की खराब हो गई थी हालांकि कंगना मंदिर परिसर में हवन में शामिल हुई थी। कंगना रनौत गुरुवार को यहां पर भंडारे में हिस्सा लेंगी।
कंगना रनौत लोकसभा चुनाव के दौरान भी भरमौर पहुंची थी और यहां पर पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया में गद्दियों की चोला-डोरा वेशभूषा पहने हुए तस्वीरें पोस्ट की थीं।