'मुझे पहली शादी टूटने का अफसोस...40 साल बाद छलका जावेद अख्तर का दर्द, शराब की गंदी लत ने तबाह किया रिश्ता

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Oct, 2024 12:05 PM

javed akhtar pain spilled after 40 years on breakdown of first marriage

हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कई सुपरहिट फिल्मों के हिट सॉन्ग लिखने वाले जावेद ने दो शादी की है। पहली शादी उनकी हनी ईरानी से हुई थी, लेकिन कुछ गलत आदतों की वजह से उनका रिश्ता टूट गया था। इसके...

बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कई सुपरहिट फिल्मों के हिट सॉन्ग लिखने वाले जावेद ने दो शादी की है। पहली शादी उनकी हनी ईरानी से हुई थी, लेकिन कुछ गलत आदतों की वजह से उनका रिश्ता टूट गया था। इसके बाद जावेद ने दूसरी शादी शबाना आजमी से की, इससे उनके परिवार पर खासा असर पड़ा था। वहीं, हाल ही ने जावेद ने खुलासा किया कि शराब की लत की वजह से हनी ईरानी से उनका रिश्ता टूटा था। जावेद को अपनी पहली शादी टूटने पर काफी अफसोस है।


गीतकार ने यूट्यूब चैनल के लिए सपन वर्मा को दिए एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि हनी ईरानी के साथ उनकी शादी इसलिए विफल रही, क्योंकि वो एक समय शराबी हुआ करते थे। उन्होंने बताया कि कैसे उनका 'गैर-जिम्मेदाराना रवैया' उनकी पहली शादी के टूटने का कारण बना। 

 

जावेद अख्तर ने खुलासा किया, 'मैंने शराब पीकर बहुत समय बर्बाद किया है। मैं शराबी था। मैंने 31 जुलाई 1991 को शराब पीना छोड़ दिया। मुझे लगता है कि मैंने कम से कम 10 साल सिर्फ शराब पीकर बर्बाद किए हैं। मैं उस समय का इस्तेमाल किसी और पॉजिटिव और क्रिएटिव कामों के लिए कर सकता था। मैं युवाओं को सलाह दूंगा कि अगर आप शराब पीते हैं, तो इसे छोड़ दें, क्योंकि जब मैं अपनी जिंदगी को देखता हूं, तो मैंने शराब के बिना अपने जीवन में कोई बड़ी गलती नहीं की है।'

गीतकार ने आगे कहा, 'मुझे अपनी पहली शादी के असफल होने का अफसोस है। इसे बचाया जा सकता था। लेकिन यह मेरा गैर-जिम्मेदाराना रवैया था, मेरी शराब पीने की आदत.. जब आप नशे में होते हैं, तो आप आवेश (बिना सोचे-समझे) फैसले लेते हैं, आप कुछ ऐसी चीजों के बारे में लड़ना शुरू कर देते हैं, जो इतनी बड़ी बात नहीं हैं। ये सब गलतियां तो हुई हैं मुझसे।'
बता दें, जावेद अख्तर को पहले शादी से फरहान अख्तर और जोया अख्तर दो बच्चे हुए। इसके बाद उन्होंने 1984 में शबाना आजमी से दूसरी शादी की, लेकिन दोनों का कोई बच्चा नही है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!