'मैं जल्द ही आऊंगी...पति की मौत के बाद से सदमे में थीं शारदा सिन्हा, गायिका के निधन के बाद वायरल हुआ पोस्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 07 Nov, 2024 11:07 AM

i will come soon  sharda sinha was in shock after her husband s death

बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। मंगलवार रात उनका निधन हो गया, जिससे उनके चाहने वालों को बड़ा सदमा लगा है। कहा जा रहा है कि शारदा सिन्हा अपने पति की मौत के बाद से ही सदमे में थीं और दिन-ब-दिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और...

बॉलीवुड तड़का टीम. बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। मंगलवार रात उनका निधन हो गया, जिससे उनके चाहने वालों को बड़ा सदमा लगा है। कहा जा रहा है कि शारदा सिन्हा अपने पति की मौत के बाद से ही सदमे में थीं और दिन-ब-दिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और 5 नवंबर की रात वो भी इस दुनिया को अलविदा कह गईं। अब सिंगर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना फेसबुक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।

PunjabKesari



शारदा सिन्हा के पति बृजकिशोर सिन्हा का निधन 22 सितंबर को हुआ था और उन्होंने 30 सितंबर को अपने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर  दिवंगत पति को याद किया था। उन्होंने लिखा था- ‘जब सब घर में सो रहे होते थे, आज के दिन सिन्हा साहब , चुपके से उठ कर  फूल वाले के पास जाते थे, दो गुलाब और कुछ चटपटा नाश्ता, हाथ में लिए, एक नटखट सी हंसी अपने आंखों में दबाए, घर आते थे, बिना आवाज किए, मेरे सिरहाने में रखी कुर्सी पर बैठ कर, इंतजार करते थे कि कब मैं उठूं, और वो मुझे वो दो गुलाब दे कर कहें, "जन्मदिन हो आज तुम्हे मुबारक, तुम्हे गुलसितां की कलियां मिले, बहारे न जाएं तुम्हारे चमन से, तुम्हे जिंदगी की खुशियां मिलें"। फिर मैं अर्ध निद्रा में, आंखे मलते हुए उठती, उन्हें हाथ जोड़ प्रणाम करती, और इससे पहले कि मैं अच्छी शब्दावली का चयन कर उन्हे धन्यवाद कहती, वे अधीर हो पूछ बैठते थे , ...." अरे भाई, आज तो कुछ खास होना चाहिए खाने में, फिर वो चटपटा नाश्ता मेरे ठीक सिरहाने रख कर कहते, हांजी ये सबके लिए है"। मैं उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के हिसाब से उन्हें मना करती, "मत खाइए ये सब , तबियत खराब हो जाएगी.... अरे छोड़ो जी...मस्ती में रहो कह कर चल देते । मैं बच्चों से कहती, उनको मत देना इस नाश्ते में से, वो पक्का पहले ही खा चुके होंगे... चश्में के ऊपर से वो मुझे घूरते और कहते..नही नही, मैं उन्हें और जोर से घूरती तो चुप चाप कह देते थे, ...थोड़ा खाया था मैंने । फिर मैं बच्चों से उनकी दावा दिलवा कर उन्हे आराम करने को कहती थी। 


उन्होंने लिखा- उनसे अंतिम मुलाकात 17 सितंबर की शाम हुई, जब मैंने कहा था, 3 दिनों में मैं लौट कर आ जाऊंगी, आप अपना ध्यान रखिएगा। उन्होंने मुझे कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, आप बस स्वस्थ रहिए और जल्दी लौट आइयेगा। हाथ जोड़ कर डब-डबाती आंखें मुझे आखिरी बार देख रही थीं, ये कौन जानता था कि आज का दिन बहुत भारी है।’


सिंगर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘सिन्हा साहब की मौजूदगी का एहसास मुझे तो है ही, दोनो बच्चों वंदना और अंशुमन को तो ऐसा लगता है जैसे पिताजी कहीं गए हैं, थोड़ी देर से लौट आएंगे। ये चीरता सन्नाटा, ये शूल सी चुभन, हृदय जैसे फट कर बाहर आ जाएगा। आखिरी मुलाकात की एक तस्वीर बची है। सबके दर्शनार्थ यहां साझा कर रही हूं। पोती उनकी गोद में है, आंखे उनकी भरी-भरी, मैं द्रवित सी, दिलासा देती साथ खड़ी हूं। मैं जल्द ही आऊंगी। मैने बस यही कहा था उनसे।’

 

बता दें, शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर बीते बुधवार सुबह इंडिगो फ्लाइट से से पटना लाया गया था, जहां आज उनका आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। 
 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!