एक हाथ में यूरिन बैग, दूसरे में ब्लड बैग.. ब्रेस्ट कैंसर की बेड़ियों को तोड़ आगे निकलने की कोशिश में Hina Khan

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Dec, 2024 02:40 PM

hina khan stands in hospital corridor amid treatment for breast cancer

हिना खान इस समय अपने जीवन से सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से पीड़ित हैं। ऐसे में हिना अपने दुख उदासी और बिखरती जिंदगी के हर पल को दोनों हाथों से पल-पल समेटने की कोशिश भी लगातार रोज कर रही हैं। वहीं हिना जिस तरह...


मुंबई: हिना खान इस समय अपने जीवन से सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से पीड़ित हैं। ऐसे में हिना अपने दुख उदासी और बिखरती जिंदगी के हर पल को दोनों हाथों से पल-पल समेटने की कोशिश भी लगातार रोज कर रही हैं।

PunjabKesari

वहीं हिना जिस तरह इस समय अपनी जिंदगी जी रही हैं वो उन लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं जो अंधेरे में भी जिंदगी की तरफ एक रोशनी की तरह नजर आ रहे हैं।हाल ही में हिना ने हाॅस्पिटल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस काफी भावुक हो रहे हैं।

PunjabKesari

 

ये तस्वीर उस हॉस्पिटल कॉरिडोर की है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बैक से ली गई तस्वीर में हिना खान का चेहरा नहीं दिख रहा लेकिन उनके अंदर चल रहे बहुत सारे इमोशंस साफ नजर आ रहे हैं। हिना के एक हाथ में यूरिन बैग नजर आ रहा है।

PunjabKesari

वहीं दूसरे हाथ में  'खून' और 'प्लेटलेस्ट' की थैली है। हिना खान इन सभी चीजों को हाथ में थामे आगे चलती हुई नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए हिना खान ने लिखा-'एक रोशनी की तरफ आगे बढ़ रही हूं... हीलिंग के इन कॉरिडोर से गुजरते हुए...एक समय में एक कदम।' इसी पोस्ट में उन्होंने एक शब्द दुआ भी लिखा है और यकीनन उन्हें चाहने वाले उनके लिए खूब दुआएं। एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखकर लगता है कि यह सर्जरी के बाद की तस्वीर है।

बता दें कि कीमोथेरेपी से हिना की हालत काफी बुरी हो गई थी, लेकिन वो उनमें से नहीं जो हार मान ले। इस प्रॉसेस के दौरान हिना के बाल जा चुके हैं और यहां तक कि आखों की पलकें भी झड़ गई हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!