कोरियोग्राफर फराह खान की माँ का निधन, सांत्वना देने घर पहुंचे बॉलीवुड सितारे

Edited By Shivani Soni, Updated: 27 Jul, 2024 11:27 AM

farah s mother dies salman khan and bhushan kumar arrive at director s house

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रही थी और उनका निधन 79 साल की उम्र में हुआ है।

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रही थी और उनका निधन 79 साल की उम्र में हुआ है। 

PunjabKesari

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)

इस दुखद खबर के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में गम का माहौल है मेनका ईरानी के निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड हस्तियों का फराह खान के घर जाना शुरू हो गया है। रानी मुखर्जी, भूषण कुमार, सलमान खान  संजय कपूर, कई  एक्टर्स और साजिद खान के दोस्त शिव ठाकरे भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं। फराह के परिवार को सांत्वना देने के लिए एक्टर सलीम खान भी फराह खान के घर पहुंचे और भी बॉलीवुड सितारों का भी पहुंचना जारी है।  
 इसी महीने में कुछ दिन पहले ही फराह ने अपनी मां के जन्मदिन के अवसर पर उनके साथ तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने इमोशनल कैप्शन लिखा था. फराह ने दुआ भी की थी कि 'मेनका जल्द ही ठीक हो जाएं',
 

PunjabKesari

बता दें ,कोरियोग्राफर-निर्देशक ने 12 जुलाई को अपनी मां को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थीं और यहां तक कि उनके खराब स्वास्थ्य का भी संकेत दिया था। मां साथ तस्वीरें साझा करते हुए फराह ने लिखा था, 'हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं..खासकर मैं! पिछले महीने मैंने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.. वह अब तक देखी गई सबसे मजबूत, सबसे बहादुर इंसान हैं.. कई सर्जरी के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है। जन्मदिन मुबारक हो मां। आज घर वापस आने का अच्छा दिन है। मैं आपके फिर से मुझसे लड़ने के लिए मजबूत होने का इंतजार नहीं कर सकती..आई लव यू।' मगर जन्मदिन के कुछ ही दिन बाद निधन होने से हर कोई शोक में  है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!