अधिकारी वक्त रहते एक्शन नहीं लेते...दिल्ली के वायु प्रदूषण पर फूटा ईशा गुप्ता का गुस्सा, कहा-हवा प्रदूषित होने के बाद जागते हैं नेता

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Nov, 2022 10:40 AM

esha gupta anger over delhi s air pollution said govt didn t take any step

दिल्ली में वायु प्रदूषण की चर्चा काफी दिनों से हो रही है। प्रदूषण बढ़ने की वजह से यहां धुंध की एक पतली परत जम गई है। अलग-अलग तरीकों से हवा में फैले इस जहर को कम करने की कोशिश की जा रही है। वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को कई दिक्कतें आ रही हैं। इसी...

बॉलीवुड तड़का टीम. दिल्ली में वायु प्रदूषण की चर्चा काफी दिनों से हो रही है। प्रदूषण बढ़ने की वजह से यहां धुंध की एक पतली परत जम गई है। अलग-अलग तरीकों से हवा में फैले इस जहर को कम करने की कोशिश की जा रही है। वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को कई दिक्कतें आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने दिल्ली की प्रदूषित हवा पर दुख जताया है और इसके लिए सरकार पर भी भड़ास निकाली है।

PunjabKesari


दरअसल, ईशा गुप्ता दिल्ली से हैं तो ऐसे में उन्हें भी आम लोगों के साथ इस वायु प्रदूषण की समस्याओं को झेलना पड़ता है। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, 'वायु प्रदुषण और स्मॉग की समस्या से सभी जूझ रहे है। हवा बहुत ही प्रदूषित है। सरकार और अधिकारी वक्त रहते कोई एक्शन नहीं लेते, जिसके कारण आम लोगों को परेशान होना पड़ता है। पूरे वर्ष कठोर प्रयास करने के बजाय हमारे नेता जब हवा प्रदूषित हो जाती है तभी जागते हैं। पराली जलाने के कारण इसमें और बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बहुत ऊंचा है। वहीं गाड़ियों का प्रदुषण तो है ही।'

PunjabKesari

 

ईशा गुप्ता ने आगे कहा, 'पराली जलाने का विकल्प खोजना चाहिए। इसके लिए कुछ नया करने की आवश्यकता है। मुझे लगता है पराली को खाद बना देना चाहिए और किसानों को ऐसा करने के लिए सरकार को प्रेरित करना चाहिए।'

ईशा गुप्ता ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि अपनी आवाज उठाकर वह क्लाइमेट चेंज से जुड़ी बातों को चर्चा का विषय बना सकती है। उन्होंने कहा, 'जब आपकी आवाज सुनी जा सकती है खासकर बड़े समूह में, तब हमारा कर्तव्य है कि हम एक अच्छे समाज के लिए इसे आवाज उठाएं। मैं उसी कर्तव्य को पूरा करने के लिए यहां हूं। ऐसा मैं अपने अगली जनरेशन के लिए भी कर रही हूं।'
  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!