Edited By suman prajapati, Updated: 15 Aug, 2024 11:35 AM
15 अगस्त को पूरे देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। लोग अपने दोस्तों और करीबियों के साथ आजादी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। जगह-जगह तिरंग फहराए जा रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी भी बायकुला स्थित ई वार्ड ऑफिस में फ्लैग होस्टिंग...
बॉलीवुड तड़का टीम. 15 अगस्त को पूरे देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। लोग अपने दोस्तों और करीबियों के साथ आजादी का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। जगह-जगह तिरंग फहराए जा रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी भी बायकुला स्थित ई वार्ड ऑफिस में फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी में पहुंची, जहां वह देश के तिरंगे को सलाम करती नजर आई और देश भक्ति के रंग में रंगी दिखीं। अब उनकी ध्वजारोहण समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि डायना सजधज कर फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी में पहुंची, जहां वह तिरंगा फहराने के बाद उसे सलाम करती नजर आईं।
इस दौरान डायना येलो कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लगी।
इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया और खुले बालों से अपने लुक को कंप्लीट किया।
काम की बात करें तो कॉकटेल से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली डायना को आखिरी बार फिल्म खूनी डैडी में देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म अद्भुत और धारा 84 में नजर आएंगी।