Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jul, 2024 04:10 PM
12 और 13 जुलाई की शाम जहां देश-विदेश की जानी मानी हस्तियां अनंत अंबानी की शादी सेलिब्रेट करने में मगन थीं, वहीं मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंदन में अपने पति विराट कोहली संग कृष्णा दास के कीर्तन का आनंद ले रही थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने कृष्णा दास...
बॉलीवुड तड़का टीम. 12 और 13 जुलाई की शाम जहां देश-विदेश की जानी मानी हस्तियां अनंत अंबानी की शादी सेलिब्रेट करने में मगन थीं, वहीं मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंदन में अपने पति विराट कोहली संग कृष्णा दास के कीर्तन का आनंद ले रही थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने कृष्णा दास को टैग करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कीर्तन की झलकियां भी शेयर कीं हैं, जिसे देखने के बाद फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कृष्ण दास के कीर्तन से उनकी एक फोटो भी शेयर की है।
वहीं, सामने आए एक वीडियो में विराट-अनुष्का एक साथ बैठे कृष्णा दास के कीर्तन को काफी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
काम की बता करें तो अनुष्का शर्मा को आखिरी बार कैटरीना कैफ और शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी।