Children's Day पर अनुष्का ने दी बच्चों की ट्रीट, बाजरा न्यूडल्स एंजाॅय करते दिखे वामिका-अकाय

Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Nov, 2024 02:54 PM

anushka daughter vamika son akay enjoying millet noodles on children day

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस समय फिल्मों से दूर मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। अनुष्का 2 प्यारे बच्चों बेटी वामिका कोहली और बेटे अकाय कोहली की मां है। अनुष्का जब से दो बच्चों की मां बनी हैं तब से वो अपने बच्चों से जुड़े कई सारे पोस्ट शेयर...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस समय फिल्मों से दूर मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। अनुष्का 2 प्यारे बच्चों बेटी वामिका कोहली और बेटे अकाय कोहली की मां है। अनुष्का जब से दो बच्चों की मां बनी हैं तब से वो अपने बच्चों से जुड़े कई सारे पोस्ट शेयर करती हैं। 

PunjabKesari

हालांकि वह उन दोनों की पहचान को लेकर काफी सतर्क रहती हैं। उन्होंने अपने दोनों ही बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखा है। इतना ही नहीं वह अपने बच्चों की डाइट का खूब ध्यान रखती हैं। अनुष्का ने वामिका और अकाय दोनों को ही जंक फूड से दूर रखा है लेकिन चिल्ड्रेन्स डे पर वह अपने बच्चों को नूडल्स खिला रही हैं और इसकी झलक भी दिखाई है।

PunjabKesari


Anushka Sharma ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नूडल्स की एक तस्वीर शेयर की और लिखा- बाल दिवस मेन्यू, 'मुस्कुराहट, खिलखिलाहट और बाजरा नूडल्स।' फोटो में दो कांटे वाले चम्मच और एक छोटा सा नैपकिन दिख रहा है। 

PunjabKesari

इससे पहले अनुष्का की विराट और बेटे अकाय संग प्यारी की तस्वीर सामने आई थी। तस्वीर में अनुष्का और विराट अपने बेटे के साथ कॉफी रन पर थे। उन्होंने कैजुअल कपड़े पहने हैं और कूल लग रहे हैं। वहीं अकाय बेबी स्टाॅर्ल में था। 

PunjabKesari

गौरतबल है कि विराट और अनुष्का ने 2021 में अपनी बेटी और इस साल फरवरी में बेटे का स्वागत किया। जहां वामिका की झलक एयरपोर्ट और क्रिकेट मैच में देखी गई है। वहीं विराट और अनुष्का अपने बेटे की तस्वीरों को लेकर बेहद निजी रहे हैं। विराट के जन्मदिन पर अनुष्का ने अपने लाडले की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 


 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!