Edited By suman prajapati, Updated: 14 Dec, 2021 04:31 PM
. काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिजनेसमैन विक्की जैन की दुल्हनिया बन जाएंगी। 14 दिसंबर को अंकिता-विक्की धूमधाम से शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इससे पहले कपल प्री वेडिंग रस्मों की फोटोज इंटरनेट पर खूब लाइमलाइट बटोर रही...
बॉलीवुड तड़का टीम. काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिजनेसमैन विक्की जैन की दुल्हनिया बन जाएंगी। 14 दिसंबर को अंकिता-विक्की धूमधाम से शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इससे पहले कपल प्री वेडिंग रस्मों की फोटोज इंटरनेट पर खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं। इसी बीच हाल ही में ब्राइड-टू-बी अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी रिंग सेरेमनी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है, जो फैंस द्वारा खूब देखी जा रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान अंकिता ब्लैक कलर के शिमरी गाउन में बेहद स्टनिंग लग रही हैं।
स्मोकी आइज मेकअप और बालों को खुले छोड़कर एक्ट्रेस ने अपने लुक को टीम-अप किया है। ओवरऑल लुक में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही हैं।
वहीं विक्की जैन ब्लैक शर्ट-पैंट के साथ सिल्वर कलर के ब्लेजर में काफी डैशिंग लग रहे हैं। इन तस्वीरों में कपल एक दूसरे के गले लग पोज दे रहा है।
अन्य में दोनों अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।