51 साल बाद राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म Anand का बनेगा रीमेक
Edited By Deepender Thakur, Updated: 19 May, 2022 01:33 PM
आनंद फिल्म का बनने जा रहा है रीमेक।
नई दिल्ली। साल 1971 में आई फिल्म आनंद उस दौर में सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना ने अपने बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था। आनंद के गानें और डायलॉग्स आज भी लोगों के जहन में बसे हैं।
51 साल बाद बनेगी राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन की Anand की रीमेक
ऐसे में फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे। बताया जा रहा है कि 51 साल बाद इस कल्ट क्लासिक फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है।
हालांकि अभी तक फिल्म की कास्टिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि इस फिल्म को एन.सी सिप्पी ने प्रोड्यूस किया था, वहीं अब इसकी रीमेक को उनके पोते समीर राज सिप्पी और विक्रम खखर मिलकर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।